LIC New Scheme Life Peace Yojna एलआईसी की इस योजना में हर कोई निवेश कर पा सकता है हर महीने 11000 रूपये की पेंशन पूरी जानिए योजना
LIC New Scheme Life Peace Yojna : आज हम आपको ऐसी योजना बतायेगे जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगी। आपको तो पता ही होंगे एलआईसी बहुत की योजनाए चलाती है। उन्हीं योजनाओं में से एक जीवन शांति योजना है। एलआईसी की इस योजना के तहत आपको एक मुश्त राशि निवेश करना होता है। उसके बाद हर माह निश्चित रूप से बंधी हुई राशि पेंशन के रूप में प्राप्त होती रहती है।
यह योजना उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो रिटायमेंट के बाद अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करके एक निश्चित राशि हर माह प्राप्त करना चाहते हैं।इस योजना में यदि आप एक मुश्त 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको हर माह 11000 रुपए पेंशन के रूप में जिन्दगी भर मिलते रहेंगे।इस योजना में किसान भी राशि निवेश कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जीवन शांति योजना
एलआईसी की जीवन शांति योजना में आप निवेश करते हैं तो आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी । यह एलआईसी का प्लान नंबर 858 है।जिसकी दरों में संशोधन किया गया है।संशोधन के बाद अब इस योजना में आवेदन करने वाले नए पॉलिसी धारकों को अब ज्यादा लाभ मिलेगा । इस योजना में ज्यादा ब्याज मिलेगा यानि ज्यादा मुनाफा।
इस योजना में 30 से लेकर 79 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है।इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है।एलआईसी की इस योजना के लिए लिए परचेज प्राइस भी बढ़ा दिया गया है।इसी योजना में पॉलिसी धारक को प्रति 1000 रुपए के परचेज प्राइस पर 3 से लेकर 9.75 रुपए तक इंसेंटिव मिल सकता है यह मूल्य अवधि पर निर्भर करता है।
एलआईसी न्यू जीवन शांति योजना राशि
एलआईसी की इस योजना के लिए लिए परचेज प्राइस भी बढ़ा दिया गया है।अब पॉलिसी धारक को प्रति 1000 रुपए के परचेज प्राइस पर 3 से लेकर 9.75 रुपए तक इंसेंटिव मिल सकता है।यह इंसेंटिव परचेज प्राइस और चुने गए पीरियड के आधार पर होता है। यह मूल्य अवधि पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़े –
LIC New Scheme Life Peace Yojna एलआईसी की इस योजना में हर कोई निवेश कर पा सकता है हर महीने 11000 रूपये की पेंशन पूरी जानिए योजना