Lemon Grass Cultivation ये क्या सरकार दे रही है निम्बू घास की खेती पर सब्सिडी जानिए किसे और कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी
Lemon Grass Cultivation : किसान अपनी खेती को बहुत आगे लेकर आ गए है। आज किसान खेती मे पारम्परिक खेती को छोड़कर कुछ अलग करके खेती को आगे बढ़ाने में हमेशा प्रयास कर रहे हैं। किसान पारंपरिक फसलों की खेती से हटकर आजकल के साथ ऐसी फसलें उगा रहे हैं जो उन्हें इनके मुकाबले ज्यादा फायदा देती हैं और उनकी आय को सुधारने के लिए काफी मदद मिलती है। इसी तरह की फसलों में बागवानी सच में काफी ज्यादा चलन में हैं। और किसानो को खेती से काफी ज्यादा मुनाफा होता है।
नींबू घास की खेती के बारे में
आजकल किसान खेती में अलग-अलग तरह के प्रयोग कर रही हैं। पारंपरिक फसलों की खेती से हटकर आजकल के साथ ऐसी फसलें उगा रहे हैं जो उन्हें इनके मुकाबले ज्यादा मुनाफा देती हैं और उनकी आमदनी बढ़ाने में भी मदद करती हैं। इसी तरह की फसलों में बागवानी सच में काफी ज्यादा चलन में हैं। आज हम लेमन ग्रास/ मालाबार ग्रास या हिंदी में नींबू घास के नाम से जाने वाली फसल के बारे में बात करने वाले हैं जिसे उगा कर आजकल किसान अच्छा खासा लाभ और मुनाफा कमा रहे हैं।
इसकी सबसे खास बात तो यह है कि इसे बंजर जमीन पर उगाया जा सकता है। और इसे बहुत ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती है। तथा इस फसल को उगाने में किटनाशक की भी जरूरत नहीं पड़ती है यह एक औषधीय फसल मानी जाती है और पशु लेमन ग्रास को नहीं खाते हैं इसलिए आपको अपने खेतों में पशुओं से बचाव करने की भी जरूरत नहीं है। आप बिना कोई बाड़ा बनाई भी खुले खेत में नींबू घास की फसल आसानी से उग सकते हैं।
बिहार सरकार लेमन ग्रास की खेती पर दे रही सब्सिडी
बिहार सरकार लेमन ग्रास की खेती करने पर सब्सिडी दे रही है। बिहार सरकार किसानों को नींबू घास की खेती करने पर सब्सिडी दे रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में बहुत ही महिला किसानों की तारीफ भी की थी जो उच्च स्तर पर लेमन ग्रास की खेती कर रही है लेमन ग्रास की खेती किसानों को काफी फायदा दे रही है।बिहार के बांका, कटोरिया, फुल्लीडुमर, रजौन, धोरैया, सहित अन्य जिलों के किसान में नींबू घास की खेती कर रहे हैं।
कितने रुपए की मिलेंगी सब्सिडी
नींबू घास की खेती बंजर जमीन पर भी की जा सकती है ऐसे में बिहार सरकार बंजर जमीन का इस्तेमाल करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। तथा बंजर भूमि में लेमन ग्रास की खेती करते हैं तो उन्हें प्रति एकड़ की दर से ₹8000 की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा दी जाएगी. अब वहां पर आलम ऐसा है कि कई वर्षों से खाली पड़ी हुई बंजर जमीन पर किसान बढ़-चढ़कर नींबू घास की खेती कर रहे हैं और इससे पूरे राज्य भर में हरियाली तो आई ही है साथ ही किसानों की आमदनी में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़े –
BHINDI FARMING भिंडी की खेती के लिए उपुक्त मिट्टी, जलवायु और तापमान जानिए पूरी जानकारी व सही तरीका
Lemon Grass Cultivation ये क्या सरकार दे रही है निम्बू घास की खेती पर सब्सिडी जानिए किसे और कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी