Lemon Grass Cultivation ये क्या सरकार दे रही है निम्बू घास की खेती पर सब्सिडी जानिए किसे और कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी

Rate this post

Lemon Grass Cultivation : किसान अपनी खेती को बहुत आगे लेकर आ गए है। आज किसान खेती मे पारम्परिक खेती को छोड़कर कुछ अलग करके खेती को आगे बढ़ाने में हमेशा प्रयास कर रहे हैं। किसान पारंपरिक फसलों की खेती से हटकर आजकल के साथ ऐसी फसलें उगा रहे हैं जो उन्हें इनके मुकाबले ज्यादा फायदा देती हैं और उनकी आय को सुधारने के लिए काफी मदद मिलती है। इसी तरह की फसलों में बागवानी सच में काफी ज्यादा चलन में हैं। और किसानो को खेती से काफी ज्यादा मुनाफा होता है।

Lemon Grass Cultivation ये क्या सरकार दे रही है निम्बू घास की खेती पर सब्सिडी जानिए किसे और कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी 

नींबू घास की खेती के बारे में

आजकल किसान खेती में अलग-अलग तरह के प्रयोग कर रही हैं। पारंपरिक फसलों की खेती से हटकर आजकल के साथ ऐसी फसलें उगा रहे हैं जो उन्हें इनके मुकाबले ज्यादा मुनाफा देती हैं और उनकी आमदनी बढ़ाने में भी मदद करती हैं। इसी तरह की फसलों में बागवानी सच में काफी ज्यादा चलन में हैं। आज हम लेमन ग्रास/ मालाबार ग्रास या हिंदी में नींबू घास के नाम से जाने वाली फसल के बारे में बात करने वाले हैं जिसे उगा कर आजकल किसान अच्छा खासा लाभ और मुनाफा कमा रहे हैं।

इसकी सबसे खास बात तो यह है कि इसे बंजर जमीन पर उगाया जा सकता है। और इसे बहुत ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती है।  तथा इस फसल को उगाने में किटनाशक की भी जरूरत नहीं पड़ती है यह एक औषधीय फसल मानी जाती है और पशु लेमन ग्रास को नहीं खाते हैं इसलिए आपको अपने खेतों में पशुओं से बचाव करने की भी जरूरत नहीं है। आप बिना कोई बाड़ा बनाई भी खुले खेत में नींबू घास की फसल आसानी से उग सकते हैं।

Lemon Grass Cultivation ये क्या सरकार दे रही है निम्बू घास की खेती पर सब्सिडी जानिए किसे और कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी 

बिहार सरकार लेमन ग्रास की खेती पर दे रही सब्सिडी

बिहार सरकार लेमन ग्रास की खेती करने पर सब्सिडी दे रही है। बिहार सरकार किसानों को नींबू घास की खेती करने पर सब्सिडी दे रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में बहुत ही महिला किसानों की तारीफ भी की थी जो उच्च स्तर पर लेमन ग्रास की खेती कर रही है लेमन ग्रास की खेती किसानों को काफी फायदा दे रही है।बिहार के बांका, कटोरिया, फुल्लीडुमर, रजौन, धोरैया, सहित अन्य जिलों के किसान में नींबू घास की खेती कर रहे हैं।

कितने रुपए की मिलेंगी सब्सिडी

नींबू घास की खेती बंजर जमीन पर भी की जा सकती है ऐसे में बिहार सरकार बंजर जमीन का इस्तेमाल करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। तथा बंजर भूमि में लेमन ग्रास की खेती करते हैं तो उन्हें प्रति एकड़ की दर से ₹8000 की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा दी जाएगी. अब वहां पर आलम ऐसा है कि कई वर्षों से खाली पड़ी हुई बंजर जमीन पर किसान बढ़-चढ़कर नींबू घास की खेती कर रहे हैं और इससे पूरे राज्य भर में हरियाली तो आई ही है साथ ही किसानों की आमदनी में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है।

Lemon Grass Cultivation ये क्या सरकार दे रही है निम्बू घास की खेती पर सब्सिडी जानिए किसे और कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी 

यह भी पढ़े –

Cultivation of Black Grapes काले अंगूर की खेती का राज जानिए इतना होता है इसमें मुनाफा देखे पूरी जानकारी

BHINDI FARMING भिंडी की खेती के लिए उपुक्त मिट्टी, जलवायु और तापमान जानिए पूरी जानकारी व सही तरीका

Karele Ki Kheti सबसे ज्यादा बिकने वाली सब्जी करेला जानिए कैसे की जाती है करेले की खेती और कितना होता है फायदा

Neem Farming क्या आपको पता है नीम के पेड़ का कितना महत्त्व होता है नीम की खेती से आप बन सकते हो लाखो के मालिक जानिए कैसे

Lemon Grass Cultivation ये क्या सरकार दे रही है निम्बू घास की खेती पर सब्सिडी जानिए किसे और कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button