पुरानी पेंशन को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, पेंशन को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
पुरानी पेंशन को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, पेंशन को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान। आज के टाइम में वित्त मंत्रालय ने आज फिर एक बड़ा एलान किया गया है। जिसमे की बहुत से लोगो ये सुन के खुश हो गए कि अब फिर पेंशन का हुआ बड़ा एलान। अगर आप भी पेंशन धारक हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पड़े। यह हम आप को बहुत ही महत्वपूर्ण बाटे बताने जा रहे है। अब यह केंद्र सरकार ने (Central Government) पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old Pension System) को लेकर कुछ बात कहि थी। अब ये सरकार ने ओल्ड पेंशन सिस्टम को जारी करवाने की बात कह रहे है। अब ये योजना को सरकार ने चालू करने की बात कहि थी। अब की अब जल्दी ही पुरानी पेंशन चालू कर दी जाएगी। (पुरानी पेंशन )अब हम आप को आप की जानकारी के लिए बता दे कि अब सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को कब तक लागू करेगी।
Amazon Prime Gaming भारत में लॉन्च, फ्री में खेल पाएंगे शानदार गेम्स
पुरानी पेंशन को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, पेंशन को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
आप की जानकारी के लिए बता दे कि वित्त मंत्रालय ने जो बात कही है। उनके पेश को चालू करने के लिए एक मीटिंग रखी गयी है। मीटिंग के अंतर्गत गई समिति वित्त सचिव टी वी सोमनाथन के संचालन में गठित की गई है। इस मीटिंग में पता चलेगा की कर्मचारियों पर लागू एनपीएस में किस प्रकार का चैंजेस किया जाये या नहीं जाने आगे।(पुरानी पेंशन )ये अब सब वित्त मंत्रालय बतायेगे।
Shocking : पत्नी के साथ अवैध संबध के शक में दोस्त ने दोस्त को आरा मशीन से काट डाला, खुद भी दे दी जान
यह भी पढ़े
अब ये कर्मचारियों का पेंशन 2004 से लाभ को प्राप्त कर रहे
कर्मचारियों को पेंशन में पुरानी पेंशन (Old Pension News) सिस्टम का फायदा साल 2003 से पहले काम में आए कर्मचारियों को मिल सकता है। अब वहीं जनवरी 2004 से शामिल किए गए कर्मचारियों को न्यू पेंशन योजना (Old Pension News)का लाभ मिल रहा है। यह अब केंद्र सरकार ने देश की 5 राज्य सरकारों के द्वारा (पुरानी पेंशन )पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का बड़ा एलान किया गया है। जिसमे सुनने में आया की इससे पहले राजस्थान ने पुरानी पेंशन (Old Pension News) सिस्टम को लागू करने का फैसला लिया था। इसके बाद छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, और पंजाब की सरकारों ने इसको लागू करने का ऐलान कर दिया है।
Breaking news sadak hadsa : सड़क हादसा बे लगाम डंपर ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, वृद्ध हुई घायल
पुरानी पेंशन को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, पेंशन को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
यह योजना का लाभ अगस्त तक अपनी ओल्ड पेंशन योजना प्राप्त करे
आप की जानकारी के मुताबित हम आप को बता दे कि यह सरकारी कर्मचारी है वे अपनी पुरानी ओल्ड पेंशन (Old Pension News)ले सकते है। पेंशन धारको के लिए एक टाइम दिया है जिसमे वो 31 अगस्त 2023 तक का आपने पेंशन को ले सकते है। इसके साथ ही सरकार ने ये बताया है कि जो भी पात्र कर्मचारी 31 अगस्त तक (पुरानी पेंशन )ओपीएस का ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो उनको नई पेंशन स्कीम में लिस्ट जारी कर दी गयी है।
shocking: shadi ka jhansa -शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ किया शारीरिक शोषण
New Wine Shop : नए ठेके का मालिक बनते ही शराब ठेकेदार ने दिखाई दबंगई,चल रही मनमानी .
यह भी पढ़े
पुरानी पेंशन को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, पेंशन को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
New Wine Shop : नए ठेके का मालिक बनते ही शराब ठेकेदार ने दिखाई दबंगई,चल रही मनमानी .