Ladli Bahna Yojana: लाडली बहन योजना के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य,पैसे मांगने पर होगी FIR,जाने कबसे आएंगे पैसे
Ladli Bahna Yojana: चुनावी दौर में भाजपा सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं महिलाओं को लुभाने का तरह तरह का प्रयत्न किया जा रहा है.लगातार कोशिश किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में किसी भी तरह से महिलाओं और युवाओं को लुभाया इसलिए सरकार ने कई तरह की नहीं कोशिश करना शुरू कर दिया है.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, महिलाएं लाभ लेने के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकती है।मई में आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा और फाइनल लिस्ट के जारी होते ही जून में पहली किस्त जारी कर दी जाएगी। इधर, सीएम शिवराज का एक बा फिर बड़ा बयान सामने आया है, सीएम ने कहा है कि पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू हुई थी।
अब बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। बहने समृद्ध होंगी तो परिवार समृद्ध होगा। महिलाओं को शक्तिशाली बनाने के लिए हर ग्राम में लाडली बहना सेना बनाई जाएगी। इसमें बहने शामिल होंगी, जो महिलाओं की सुरक्षा का कार्य करेंगी। योजना से अब हमारी गरीब, निम्न मध्यमवर्गीय बहनों के खाते में प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि दी जाएगी।
eKYC अनिवार्य, पैसे मांगने पर होगी FIR
सीएम ने कहा कि महिलाओं के आवेदन प्रतिपूर्ति का कार्य 30 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने योजना की पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के संबंध में भी बहनों को जागरूक किया। योजना में ई-केवाईसी बहुत जरूरी है, जिससे राशि सीधे बहनों के खाते में जा सके।
बहनों की ई-केवाइसी के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसे मांगने की जानकारी मिलने पर तत्काल एफआईआर की जाए।जिन गाँवों और वार्डों में नेटवर्क के कारण KYC की समस्या है, वहाँ बहनों को अन्य गाँव या वार्ड में ले जाकर kyc कराने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाये।