कुएं में गिरा हिरण का बच्चा वन विभाग एवं ग्रामीण के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया

Rate this post

कुएं में गिरा हिरण का बच्चा वन विभाग एवं ग्रामीण के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया

Humdard news reporter -Mahendra vishwakarma

breaking news यात्रियों से भरी बस हाईजैक: हथियारों के दम पर कई घंटे तक शहर में घुमाते रहे

मंडला जिले के जनपद पंचायत घुघरी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलादर के पोषक पलकी में सुबह एक हिरण के झुंड से बच्चा झुंड से अलग होकर जंगल की ओर से गाँव के कुएं में अचानक गिर गया। हिरन के बच्चे को कुएं में गिरने के बाद कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए पूरा प्रयास किया और आखिरकार कुएं में गिरे हुए बच्चे को स्थानीय गामीणों की मदद से रेस्क्यु कर सुरक्षित निकाल कर जंगल मे छोड़ दिया गया

 

एडिशनल एसपी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को भारी पुलिस बल के साथ मुलताई न्यायालय लेकर पहुंची राजस्थान पुलिस

वही जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुलादर के पोषक ग्राम पलकी की जहां पलकी में सुबह एक हिरण का बच्चा झुंड से भटककर कुएं में गिर गया जिसके बचाव के लिए ग्रामीण जनों ने रेस्क्यू टीम को कॉल किये गये। तत्काल घुघरी से रेस्क्यू टीम और वन विभाग के रेस्क्यू टीम के माध्यम से हिरण के बच्चे को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया।

बैतूल जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने ग्रहण किया पदभार

तत्पश्चात हिरण के बच्चा को सुरक्षित कुएं से निकालकर ग्राम गोरखपुर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

प्रोटोकॉल विभाग रिश्वतखोरों की कब तक करेगा जांच , राज्य स्तरीय जांच दल भोपाल द्वारा की जाएगी छानबीन

वही ग्राम पलकी के ग्रामीण जनों एवं आसपास ग्रामों के ग्रामीण जनों ने रेस्क्यू टीम को बहुत धन्यवाद दिये कि एक जंगली जीव की उन्होंने जान बचाई वही रेस्क्यू टीम ने भी पलकी के लोगों को उनकी जीव को बचाने के लिए जो मदद किये गये हैं उन सभी ग्राम वासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिये। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, मुकादम सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

जांच के बगैर की जा रही जांच रिपोर्ट तैयार अपने ही पंचायत की स्वयं जांच कर रहे पीसीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button