Kia EV5 Car मार्केट मे होगी लांच जबरदस्त लुक के साथ ,जानिए सेफ़्टी फीचर्स और दमदार माइलेज
Kia EV5 : Kia की यह गाड़िया भारतीय मार्केट मे उपलब्ध है । जिसे हमारे देश मे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है । कंपनी इसे अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है। कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में पेश कर दिया है। किआ मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV5 से पर्दा उठा दिया है।
Kia EV5
किआ के नए मॉडल को आइसबर्ग मैटे ग्रीन कस्टम शेड के साथ पेश किया गया है। ये कार कंपनी द्वारा बताई गई सिल्वर थीम जैसा नजर आता है। ईवी5 के केबिन की बात करें तो डैशबोर्ड पर बड़ी सिंगल स्क्रीन मिलेगी जो डैशबोर्ड की आधी जगह घेरेगी। इसमें गोल स्टीयरिंग व्हील की जगह ऑक्टेगोनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
किआ ईवी5 सेफ्टी फीचर्स
Kia EV5 ने अपनी इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में सेफ्टी का भी ख्याल रखा है। जिसमें कंपनी की तरफ से आठ एयरबैग, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, एचएसी, वीएसएम, एमसीबीए, ईएसएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है।
किआ ईवी5 डिजाइन
Kia EV5 ने अपनी इस कार को भविष्य की कारों की तरह डिजाइन किया है जो भारत में मौजूद कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी6 से डिजाइन के मामले में ज्यादा बेहतर है। ईवी5 में विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल का प्रयोग किया गया है। जो कार की बैटरी को चार्ज करने के काम आएगा । इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी लाइट और डीआरएल भी दिए गए है। वहीं इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर दिखाने के लिए 21 इंच के एलाय व्हील का प्रयोग किया गया है।
यह भी पढे
Maruti Wagon R ये कार मार्केट में मचायेंगी अपना कहर,कम कीमत में मिल रही जदरदस्त फीचरके साथ
Honda Jazz जबरदस्त फीचर्स ,फिर भी नहीं बिक रही कंपनी की ये कार, क्या कारण है जानिए
Kia EV5 Car मार्केट मे होगी लांच जबरदस्त लुक के साथ ,जानिए सेफ़्टी फीचर्स और दमदार माइलेज