Aandhi tufaan:आंधी तूफान से खरसाली में उड़ी टीन, ब्राम्हणवाड़ा में सर पर गिरी बल्ली, अन्य 2 जगह दुर्घटनाओं में 2 लोग हुए घायल

Rate this post

Aandhi tufaan:आंधी तूफान से खरसाली में उड़ी टीन, ब्राम्हणवाड़ा में सर पर गिरी बल्ली, अन्य 2 जगह दुर्घटनाओं में 2 लोग हुए घायल

Multai news। बीती रात मुलताई में तेज बारिश हुई थी एवं जमकर हवाये भी चली थी। तेज हवाओं के चलते कई जगह भारी नुकसान हुआ है। मुलताई में खरसाली रोड पर एक व्यक्ति के मकान की छत उड़ गई। जिसमें लगभग ₹50000 का नुकसान हो गया। खुशाल नारायण चेन्डे ने बताया कि उसने जैसे तैसे मकान बनाया था और ऊपर टीन का छप्पर डाला था। बीती रात चली तेज हवाओं से छप्पर उड़ गया एवं मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लगभग ₹50000 का नुकसान हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई मकानों के छतिग्रस्त होने की सूचना है।

 

ब्राम्हण वाड़ा में तेज हवाओं से गिरी बल्ली, युवक घायल…

 

ब्राम्हणवाड़ा निवासी सुनील पुत्र दसरू (45 वर्ष) बीती रात अपने बेलो को बांधने के लिए घाने में गया था इसी दौरान तेज हवाएं चलने लगी और बल्ली उसके सर पर गिर गई।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां से उसे बैतूल रेफर किया गया है।

 

दो दुर्घटनाओं में दो लोग हुए घायल…..

बबलू पुत्र मोतीलाल (40 वर्ष ) निवासी प्रभु ढाना ससुन्द्ररा ढाबे पर काम करता है, बीती रात अचानक वह गिर कर घायल हो गया, जिसके चलते उसके सर में गंभीर चोट आ गई।

वही हरीश पुत्र सुरेंद्र (30 वर्ष ) निवासी मुलताई चिखली के पास बाइक से गिर कर घायल हो गया। हरीश ने बताया कि वह चिखली से मुलताई की ओर जा रहा था। तभी अचानक ब्रेकर पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर कर घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button