karajgao gaytri mahayagyya ,prgya puran : करजगांव में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्र
karajgao gaytri mahayagyya ,prgya puran : करजगांव में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्र
दुनावा के पास सड़क दुर्घटना में कटा युवक का गला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती।
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिसाटा के ग्राम करजगांव में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बड़े बुजुर्ग सहित युवा शामिल हुए । वही आज शाम को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है
अंबेडकर वार्ड मुलताई में देर रात खिला ब्रह्म कमल, वर्ष में एक ही बार खिलता है यह दिव्य पुष्प
इस पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का समापन 19 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे देव पूजन, यज्ञ, संस्कार, दीक्षा, मुंडन, दर्पण, गर्भ उत्सव, नामकरण आदि संस्कार कराए जाएंगे वही दोपहर 2:00 से 5:00 तक एवं शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रज्ञा पुराण प्रवचन का आयोजन किया जाएगा । वही 19 अप्रैल दिन बुधवार को पूर्णाहुति के बाद भोजन प्रसादी वितरण और टोली विदाई कार्यक्रम समापन संपन्न होगा
बैतूल रोड पर सवारियों से भरी बस से टकराई गाय, ड्राइवर की सतर्कता से टला बड़ा हादसा।