Kanha national park पेड़ पर चढ़ा टाइगर लोगों ने कैमरे में किया कैद,
Kanha national park पेड़ पर चढ़ा टाइगर लोगों ने कैमरे में किया कैद,
Humdard news reporter – Mahendra vishwakarma
नर्मदा नदी में पैर रखा और चमत्कार, पानी पर चलकर आराम से नदी पार कर गई बुजुर्ग महिला
मंडला – Kanha national park कान्हा टाइगर -सुप्रशिद्ध नेशनल पार्क इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है ..पर्यटक रोजाना काफी संख्या में यहा पहुंचते है ..Kanha national park कान्हा नेशनल पार्क के वन्य जीवों में पर्यटकों को सबसे खासा पसंद है टाइगर ..पर्यटकों को टाइगर्स भी दिखाई देते है लेकिन टाइगर्स का अनोखा नजारा पर्यटकों को देखने में कम नजर आता है ..आज हम आपको एक ऐसा नजारा दिखा रहे है जो आपके मन को भी प्रफुल्लित कर देगा ..आज पर्यटकों ने घुमने के लिए जैसे ही कान्हा पार्क में प्रवेश किया तो देखा की एक टाइगर पेड़ के ऊपर बैठा है औऱ वहा से उतरने या कूदने की कोशिश कर रहा है ..पर्यटकों ने इस खास नजारे को अपने केमरे में कैद कर लिया और कहा कि ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है.
अक्सर हम टाइगर को चलते या jungle में बैठा देखते है लेकिन Kanha national park कान्हा नेशनल पार्क में कुछ और ही हो गया . यहाँ टाइगर पेड़ पे चढ़ा हुआ था जो की पेड़ से कूदने की कोशिश करते दिखाई दिया .
इसे ही खबरे पढ़ते रहने के लिए बने रहिये हमारे साथ www.humdard.in पर .
धन्यवाद .
जंगल की मेड फंसे जानवर की पुलिस ने बचाई जान,कई दिनों से था फंसा .