जंगल की मेड फंसे जानवर की पुलिस ने बचाई जान,कई दिनों से था फंसा .
जंगल की मेड फंसे जानवर की पुलिस ने बचाई जान,कई दिनों से था फंसा .
Humdard news reporter-Mahendra Vishwakarma
चौंकी पांडीवारा के चौंकी प्रभारी अपने जवानों के साथ जंगल भ्रमण गस्त कर रहे थे तभी जंगल में पुलिया मेड में एक भैंस का बच्चा फसा तड़पता दिखाई दिया ,जिसे चौंकी प्रभारी और उनके जवानों ने बाहर निकाला । बाहर निकलने पर देखा गया की बछड़ा पीछे से सफेद हो गया था,इससे पता चला की यह बछड़ा कई दिनों से फसा था,चौकी पे तैनात पुलिस ने समय पर आकर उसकी जान बचाई । इस प्रकार पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला.
बैतूल जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने ग्रहण किया पदभार