jeera bhaav ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 50 हजार पार बना डाला न्यू इतिहास जाने तेजी की वजह
jeera bhaav ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 50 हजार पार बना डाला न्यू इतिहास जाने तेजी की वजह। जी हा आप सही सुन रहे हो आज से टाइम में जीरे के भाव तेजी से बढ़ते जा रहे है। यह जीरे का उपयोग हर प्रकार की सब्जियों बनाने में किया जाता है। जैसे – चाहे दाल में तड़का लगाना हो या मसाले का स्वाद बढ़ाना हो, (jeera bhaav )जीरा हर जगह हीरा साबित होता है। जी है आप ने बिल्कुल सही सुना है। अब लोग जीरे की खेती करने वाले किसानो के लिए पिछले कुछ टाइम से जीरा यह हिरा साबित हो चूका है। आज के टाइम में सिर्फ एक साल में जीरे के रेट 25000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 61000 रुपये तक हो चूका है। अब यह जीरा हमारे मार्केट में सबसे ज्यादा के आठ दिन में आया है। अब यह हमारे मार्केट में यह जानकारी के मुताबित आने वाले टाइम में में भी भारी मांग के चलते जीरे की रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Shocking : पत्नी के साथ अवैध संबध के शक में दोस्त ने दोस्त को आरा मशीन से काट डाला, खुद भी दे दी जान
jeera bhaav ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 50 हजार पार बना डाला न्यू इतिहास जाने तेजी की वजह
आ गयी जीरे के रेट में आई तेजी 61000 पर पहुंचने के ये 4 बड़े उपाय
आज के टाइम में चार अप्रैल को मंडी में 37000 रुपये प्रति क्विंटल(jeera bhaav )बिकने वाला जीरा 12 अप्रैल को 61000 रुपये पर पहुंच गया रेट। अब हमारे मार्केट की जानकारी भी जीरे के रेट में उछाल से चकित हैं। अब उनका कहना है। की अब इस जीरे की प्राइस इतनी ज्यादा अभी तक नहीं आई सुनने लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया की जीरे के रेट में इतनी तेजी आ गयी। आज के टाइम में मंडी व्यापारियों के अनुसार उच्च क्वॉलिटी का जीरा 50000 रुपये क्विंटल बिक रहा है। अब ये न्यूनतम क्वॉलिटी के जीरे की कीमत 36000 रुपये क्विंटल है। अब यह जीरा बीते कुछ सालो में 18000 से 20000 रुपये प्रति क्विंटल था। अब यह एक बार 25000 तक भी पहुंचा लेकिन एक ही साल में यह इतना ज्यादा कैसे हो गया दोगुना जीरे के रेट आइये बताते है।
यह भी पढ़े
Bajaj Pulsar 220F ने फिर शुरू कर दी Pulsar 220F बुकिंग, बदल गया लुक या मिलेगा वही पुराना अंदाज?
दो दिन में 20000 रुपये की छलांग आई जीरे में
अब यह 4 अप्रैल 2023 को जीरा 37,000 रुपये प्रति क्विंटल था। 5 अप्रैल को 2000 महंगा होकर 39,000(jeera bhaav )रुपये पर पहुंच गया। मंडी में 6 अप्रैल को जीरा 40,000 और सात अप्रैल को 41,000 रुपये पर पहुंचा। जिसके बाद 10 अप्रैल को लंबी छलांग लगाते हुए 50,000 और 12 अप्रैल को 61000 पर पहुंच गया।
ambedkar jayanti : धूमधाम से मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती
jeera bhaav ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 50 हजार पार बना डाला न्यू इतिहास जाने तेजी की वजह
जीरे की प्राइस में सामने आये ये 4 प्रकार
1, आज के टाइम में विदेशों में मौसम की मार ने जीरे का बहुत ही ज्यादा (jeera bhaav )नुकसान करा दिया गया है। अब यह टर्की-सीरिया में बेमौसम बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर जीरा की फसल खराब हो चुकी है।
2. आज के टाइम में हरे देश में हुई ज्यादा बारिश से भी 20 से 30 फीसदी जीरे की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
3. अब ये फसल बहुत ज्यादा कमजोर होने से सप्लाई घटी तो वैश्विक और घरेलू मार्केट में जीरे की डिमांड बढ़ गई है। अब यह डिमांड बढ़ी तो दाम भी बढ़े
4.अब यह जीरे की डिमांड बढ़ने से NCDX में भी लगातार जीरे में तेजी चल रही है।
shocking: shadi ka jhansa -शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ किया शारीरिक शोषण
यह भी पढ़े
TMKOC के बाबूजी की पत्नी है हुस्न की परी,हॉटनेस देख कर शर्मा जाएं तारक मेहता,देखें तस्वीरें
jeera bhaav ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 50 हजार पार बना डाला न्यू इतिहास जाने तेजी की वजह
Amazon Prime Gaming भारत में लॉन्च, फ्री में खेल पाएंगे शानदार गेम्स