जांच के बगैर की जा रही जांच रिपोर्ट तैयार अपने ही पंचायत की स्वयं जांच कर रहे पीसीओ

Rate this post

जांच के बगैर की जा रही जांच रिपोर्ट तैयार अपने ही पंचायत की स्वयं जांच कर रहे पीसीओ.

 

Humdard news reporter-Mahendra vishwakarma

 

 

सड़क दुर्घटना में हुई 21 वर्षीय युवक की मौत ,स्थानीय लोगो की मदद से पहुचाया अस्पताल .

मण्डला/ –जिले की नारायणगंज जनपद पंचायत में आये दिन अधिकारियों के तबादले होने के चलते मनमानी रवैया और भ्रष्टाचारीयों का राज जोरों पर चल रहा है।शासन की योजनाओं और शासकीय नियमावली की सौदेबाजी जोरों पर चल रही है वहीं जैसे ही कोई अधिकारी को कुछ समय का प्रभार सौंपा जाता है तो उनका एक ही जवाब होता है मैं अभी -अभी आया और मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच कराई जाएगी और इसी का फायदा जनपद पंचायत नारायणगंज के पीसीओ और सहायक ग्रेड अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपनाई जा रही नतीजा जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है और मौजूद कर्मचारियों द्वारा चुप्पी साधे कोई बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है। मामला जनपद पंचायत नारायणगंज के ग्राम पंचायत कूम्हा का है जहां नर्मदा घाट कूम्हा अपराध का अड्डा बना है जिसे जनपद के जिम्मेदारों एवं पीसीओ द्वारा भरपूर संरक्षण दिया जा रहा है। मामले को यात्रियों, ग्रामीणों तथा घाट में मौजूद आम जनता के साथ -साथ ग्राम पंचायत कूम्हा के सरपंच अखिलेश कुमार मरावी द्वारा स्वयं अपने पंचायत के लेटर पेड में एवं आये दिन समाचार पत्रों में मामले को लेकर ठेकेदार अमित पटेल के अपराधिक कारनामों का प्रकाशन एवं की शिकायत की गई है, परन्तु जिम्मेदारों ने अपनी निजी कमाई एवं हिस्सेदारी के लिए मामले को नजरंदाज किया गया है। कूम्हा सरपंच श्री मरावी ने बताया कि ठेकेदार अमित पटेल ने अपने नुमाइंदों के साथ पंचायत में आकर कहा कि मेरे द्वारा जनपद में कमीशन पहुंचाया जाता है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Tarak Mehta ka ooltah chashmah शर्म के मारे जेठालाल हुए पानी पानी जब बबिता जी उनके सामने आई तो नज़रे चुराने लगे जेठालाल


पीसीओ जेके पटेल ने बगैर जांच प्रतिवेदन के किया जांच

जनपद पंचायत के तत्कालिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी रही शिवाली सिंग ने मामले की जांच को लेकर आदेशित किया था जिसमें अपनी रिश्तेदारी निभाते हुए ग्राम पंचायत कूम्हा के पीसीओ जेके पटेल द्वारा फर्जी तरीके से फोटो-विडियो एवं कागजों में फर्जी हस्ताक्षर कर जांच की कार्यवाही का खानापूर्ति कर दिया गया है। खानापूर्ति किये गए कागज में जिन लोगों को यात्री बनाकर हस्ताक्षर कराया गया है उनमें से अधिकांश लोग उक्त दिनांक को दूसरे जिले में शासकीय कार्यालयों में अपनी सेवा देते हुए पाए गए हैं और जिन लोगों के नाम पर हस्ताक्षर किए गए हैं वो अधिकांश लोग ठेकेदार अमित पटेल के रिश्तेदार हैं जो घर में बैठे-बैठे अपने हस्ताक्षर किए हैं। जनपद पंचायत नारायणगंज में पदस्थ पीसीओ जेके पटेल के विरुद्ध पहले भी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत किया गया है वहीं पीसीओ जेके ने अपनी निजी कमाई और हिस्सेदारी बटोरने को लेकर यह फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कीमत बसूल रहे हैं मामले को लेकर जब पीसीओ जेके पटेल से दैनिक जग संवाद द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे जांच के लिए बोला गया था मैंने अकेले जाकर कागज में सबके नाम लिखकर और पूछताछ करके मौके की फोटो खींचकर आ गया था परन्तु जिम्मेदारों ने यह चूक कैसे कर दिया कि जिस पंचायत में जांच करने गये हैं उस पंचायत का कोई भी कर्मचारी अथवा जनप्रतिनिधि को जांच की खबर तक नहीं दी गई और हवा-हवाई जांच करके मामले को निपटाने की रणनीति तैयार कर लिया गया। जनपद पंचायत नारायणगंज के पीसीओ जेके पटेल ने यह जानबूझकर फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार करने को लेकर इस कृत्य को अंजाम दिया गया है ताकि अपने रिश्तेदारों के कारनामों का पर्दाफाश ना हो जाए और जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दिया जावे यह तो वही कहावत साकार होने वाली बात है कि ” सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे” पीसीओ जेके पटेल के इस भ्रष्टाचार का खुलासा तब हुआ जब उनके द्वारा फोटो एवं यात्रियों के मयहस्ताक्षर सूची प्रस्तुत किया गया जिसमें फोटो केमरा मोबाइल ठेकेदार अमित पटेल द्वारा खींचा गया है वहीं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरुद्ध पीसीओ जेके पटेल ने फर्जी जॉच रिपोर्ट बनाने को लेकर ठेकेदार अमित पटेल एवं उसके नुमाइंदों को तत्काल सेफ्टी जैकेट पहनाकर फोटो खींचा गया है जिसकी जेके पटेल ने पूरी कीमत बसूल किया है और इसी बात को लेकर ठेकेदार अमित पटेल ने कूम्हा सरपंच श्री मरावी से स्पष्ट किया कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरे द्वारा जनपद पंचायत में कमीशन पहुंचाया जाता है।

tarak mehta ka ulta chasma apisode रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं अंजली भाभी Audi जैसी गाड़ियों से चलती हैं जानिये- हर एपिसोड की कितनी है फीस

Tarak Mehta ka ooltah chashmah बबिता जी से इंटरनेट यूजर ने पूछी एक रात का कितना लेगी यह सुन भड़की एक्टर्स ने दिया ऐसा जवाब

इनका कहना है——-

01–ठेकेदार अमित पटेल द्वारा आये दिन घाट में विवाद किया जाता है और गुणवत्ताहीन नाव का उपयोग कर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

अखिलेश कुमार मरावी
सरपंच ग्राम पंचायत कूम्हा।

02–मै अकेले जाकर कागज में लोगों के हस्ताक्षर कराकर एवं फोटो खींचकर जांच रिपोर्ट मेडम को भेज दिया हुं।

जे.के. पटेल पीसीओ
जनपद पंचायत नारायणगंज।

03-मै अभी प्रभार में आया हुं, मुझे मामले की जानकारी नहीं मैं मामले की जांच कराता हूं।

उमेश सिंगरोरे प्रभारी सीईओ
जनपद पंचायत नारायणगंज।

और पढ़े …

Akshara Singh: फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालत में आईं नजर?

Sariya Ka Rate | लोहा सरिया सीमेंट 3500 रू सस्ता, सरकार का बड़ा ऐलान 3 अप्रैल से नया नियम लागू

Petroleum Price:कच्चे तेल की कीमतों में हुई अचानक बढ़ोतरी,भोपाल सहित कई राज्यों में बड़े पेट्रोल के कीमत,देखें ताजा रेट

ब्रेकिंग न्यूज : मोही के पास ट्राले को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, ट्राले का ड्राइवर हुआ गंभीर घायल

रियल लाइफ में बेहद हॉट है सिंपल से दिखने वाली कुंडली भाग्य की प्रीता,तस्वीरें देखकर फैंस का घुमा दिमाग

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button