ग्राम जामगांव सोनोली में नाग महायज्ञ का हो रहा आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, कल होगी पूर्णाहुति
ग्राम जामगांव सोनोली में नाग महायज्ञ का हो रहा आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, कल होगी पूर्णाहुति
खबर मुलताई से। मुलताई नगर के समीप ग्राम पंचायत सोनौली के जामगांव में 2 अप्रैल दिन रविवार से नाग महायज्ञ का शुभारंभ किया गया जोकि निरंतर जारी है।
सर्वप्रथम ग्राम देवता का पूजन कर मंडल स्थापना एवं ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया जिसके बाद पार्थिव शिवलिंग अभिषेक व हवन के साथ मंडल पूजन एवं देवी हवन संपन्न हुआ। आज 5 अप्रैल दिन बुधवार को मंडल पूजन और हवन का आयोजन किया गया है और कल दिन गुरुवार को पूर्णाहुति एवं दही लाही कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त नाग महायज्ञ में शामिल होने के लिए महायज्ञ स्थल पर जामगांव पहुंच रहे हैं।
नितेश झरबड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर नागद्वारी भजन संध्या प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में भजन मंडल भी शामिल हो रहे हैं
और पढ़े ….
मां दुर्गा के प्रति ऐसी आस्था, महिला ने शरीर पर बोए जवारे, पूर्णिमा को होगा विसर्जन
नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा श्री जी की निकाली गई शोभायात्रा
मुलताई मासोद रोड पर देर रात दो बाइको की भिड़ंत में नगरपालिका कर्मचारी की मौत, दो गंभीर घायल