Indore News: शादी marriage के नाम पर पांच साल तक धोखा देकर रेप (Rape) किया, परेशान युवती घर से गायब हुई तो खुला मामला
Indore News: शादी marriage के नाम पर पांच साल तक धोखा देकर रेप (Rape) किया, परेशान युवती घर से गायब हुई तो खुला मामला
बोरवेल में गिरे आठ साल के बच्चे को 24 घंटे बाद निकाला, अस्पताल में मृत घोषित
इंदौर (Indore) की युवती के साथ उसी के समाज का युवक शादी के नाम पर रेप(Rape) करता रहा, परिजन जब शादी की बात करने पहुंचे तो इनकार कर दिया
इंदौर( Indore )में शादी के नाम पर एक युवक ने परिचित युवती को धोखा दिया। पांच साल तक वह युवती का शोषण (harrasment)करता रहा। परेशान होकर युवती घर से भाग गई। युवती के परिजन ने उसे तलाशा तो उसने पूरी बात बताई। इसके बाद युवती के परिजन लडक़े के घर शादी की बात करने पहुंचे तो लडक़े के परिजन ने शादी से मना कर दिया और बताया कि उसकी सगाई पहले ही किसी दूसरी जगह हो चुकी है। इसके बाद युवती ने रेप (rape)का केस दर्ज करवाया।
टीआई संतोष दूधी ने बताया कि 19 साल की युवती की शिकायत पर पुलिस ने मनीष पुत्र पूनम अर्चवाल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। साल 2017 में मनीष के परिवार में एक शादी थी। उस वक्त युवती भी वहां पर गई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और एक दूसरे से मिलने लगे। अप्रैल 2018 में मनीष ने युवती को अपने घर बुलाया और यहां पर रेप किया। युवती ने बताया कि इसके बाद मनीष ने उसे कई बार अलग अलग होटलों में बुलाया और रेप किया।
होटल (hotel)में बुलाकर कई बार किया रेप
युवती ने बताया कि मनीष ने इस दौरान उसे कई बार अलग-अलग होटल में बुलाया और उसके साथ गलत काम किया। 20 फरवरी 2023 को उज्जैन के होटल नक्षत्र में मनीष ने शादी की बात करने के लिए बुलाया और फिर रेप किया। इसके बाद शादी के लिए मना कर दिया। परेशान युवती घर जाने के बजाय ओंकारेश्वर चली गई। युवती के घर से अचानक लापता होने के चलते उसके माता-पिता कॉल करते रहे। परिवार(Family) के लोग भी उसे ढूंढने लगे। इस दौरान मनीष ने युवती को कॉल किया और उसे ओंकारेश्वर(omkareshwar) से लाकर(Indore) इंदौर छोड़ा।
घर पर पहुंचकर युवती ने अपने परिजन को पूरी बात बताई। इसके बाद युवती के परिजन मनीष के घर पहुंचे और मनीष के परिवार को पूरी बात बताई। मनीष के परिजन ने शादी की बात से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बेटे की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी है। इसके बाद मनीष ने फोन कर युवती और परिजन को धमकाया कि यदि थाने गए तो सभी को जान से मार दूंगा। इसके बाद युवती और उसके परिजन थाने पहुंचे और लिखित शिकायत(complaint) दर्ज करवाई।
📱 HDN News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148