Hyundai Mufasa Compact SUV हुंडई ने पेश कर दी न्यू एसयूवी मुफसा की गाड़ी जानिए फीचर्स और लुक के मामले इसमें होगी खूबियों भरपूर
Hyundai Mufasa Compact SUV हुंडई ने पेश कर दी न्यू एसयूवी मुफसा की गाड़ी जानिए फीचर्स और लुक के मामले इसमें होगी खूबियों भरपूर। Hyundai Mufasa SUV हमारे भारत के लिए हुंडई की न्यू मिड साइज SUV- मुफासा को इसी मंथ से प्रारंभ किया जायेगा इसके प्रोडक्शन वर्जन अप्रैल में 2023 शंघाई ऑटो शो में डेब्यू करेगा. जून के आसपास से यह हमारे भारत में बिक्री के लिए पेश कर सकते है।
इस बात की जानकारी आप को बता दे की इसके डेब्यू से पहले अब हुंडई ने मुफासा का ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट वर्जन शोकेस बताया गया है। जिसमे कई ऑफ-रोडिंग एक्सेसरीज और रफ एंड टफ लुक एलिमेंट्स होते है। जिसमे मूल मुफासा के मुकाबले बहुत ध्यान दिया जा रहा है। या फिर उसे आकर्षित करने वाले एलिमेंट्स दिखाई दिए गए है।
Hyundai Mufasa SUV ke behtrin look
मुफासा एडवेंचर कॉन्सेप्ट में बड़ी ब्लैक फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल, मैटेलिक शेड में बड़ा फ्रंट बंपर, आक्रामक लाइटिंग और कुछ बोनट हैंडल जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराये गए है। जिसमे की दमदार स्ट्रीट प्रेसेंस देते हैं। इसमें साइड प्रोफाइल में आर्मर-स्टाइल पैनलिंग, मोटे व्हील आर्च, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स,इंटीग्रेटेड एलईडी लाइट्स के साथ फंक्शनल रूफ रैक और ऑल-टेरेन टायर्स के साथ 18-इंच व्हील्स किया गया है। रियर विंडो पर ग्रिल-टाइप एड-ऑन मिलता जा रहा है। जिसमे कि एसयूवी के स्पोर्टी प्रोफाइल को निखारता हुआ दिखाई दे रहा है। पीछे की तरफ, एसयूवी में फुल-वाइड एलईडी टेल लाइट्स और चंकी बम्पर मिलता आ रहा है।
Hyundai Mufasa Compact SUV हुंडई ने पेश कर दी न्यू एसयूवी मुफसा की गाड़ी जानिए फीचर्स और लुक के मामले इसमें होगी खूबियों भरपूर
यह भी पढ़े
Renault की कार बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ Hyundai Creta को देगी टक्कर , जानिए कीमत
Hyundai Grand i10 जबरदस्त इंजन और शानदार फीचर्स के साथ , मार्केट मे मचा रही धमाल जानिए कीमत
Hyundai Mufasa dhaimeshan
यह इस गाड़ी के साइज की बात करे तो न्यू मुफसा कांसेप्ट एसयूवी की लंबाई 4475mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1685mm है। जो की इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग दिखाई दे सकती है। जो कि इसके व्हीलबेस की बात करें तो, 2680mm जो इसके डिजाइन को और भी खूबसूरत दिखाई देती है। ये 5-सीटर गाड़िया है। जो की यह कंपनी के आईएक्स 35 की जगह दी जाएगी।
यह गौरतलब ने बताया गया है। कि Hyundai Mufasa के प्रोडक्शन वर्जन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। जो की अधिकांश 158hp पावर जनरेट कर सकता है। SUV को फ्रंट-व्हील ड्राइव फॉर्मेट में उपलब्ध किया जा रहा है। जिसमे की हाइब्रिड वेरिएंट के बाद भी इसे लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त भी की जाती है।
Hyundai Mufasa ka injan
यह कंपनी अपनी हुंडई मुफसा को 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध करेगी ,जो 148hp की पावर देने में सक्षम होगा। इसके बाद यह गाड़ी को हाइब्रिड वर्जन के साथ उपलब्ध कर सकते है। जिसमें 48 वाल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है।
Hyundai Mufasa Compact SUV हुंडई ने पेश कर दी न्यू एसयूवी मुफसा की गाड़ी जानिए फीचर्स और लुक के मामले इसमें होगी खूबियों भरपूर
यह भी पढ़े
Hero HF Deluxe शानदार माइलेज के साथ ,मार्केट मे मचा रही तहलका जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
Hyundai Mufasa Compact SUV हुंडई ने पेश कर दी न्यू एसयूवी मुफसा की गाड़ी जानिए फीचर्स और लुक के मामले इसमें होगी खूबियों भरपूर