खौफनाक सोशल मीडिया social media पर हमशक्ल को ढूंढा चाकू से चेहरे पर कर दिया 50 से ज्यादा वार
खौफनाक सोशल मीडिया social media पर हमशक्ल को ढूंढा चाकू से चेहरे पर कर दिया 50 से ज्यादा वार
यह कहानी जर्मनी में रहने वाली 23 वर्ष की लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ गुमनाम जिंदगी जीना चाहती थी लेकिन इसके लिए उसने ऐसा क्राइम कर डाला जिसके कारण अब उसको जेल की हवा खानी पड़ेगी।
साल 2022 में 16 अगस्त को जर्मनी के मुनिक(Munich, Germany) शहर के सड़क पर खड़ी मर्सिडीज़ कार की पिछली सीट पर खून से लथपथ एक लड़की की लाश मिली जिसका चेहरा पूरी तरह से चाकू (knife )से गोदा हुआ था, उस लड़की की लाश देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने अपनी पुरानी दुश्मनी निकाली हो पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की कार की नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक का पता लगाया गया
जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मर्सिडीज़ कार 23 साल की शहरबान के(shahraban ke) नाम की लड़की की थी.
पुलिस जब उसे ढूंढते उसके घर पहुंची तो पुलिस को पता चला कि शहरबान(shahraban) 15 अगस्त 2022 से अब तक घर नहीं लौटी वह किसी से मिलने गई थी.
परिवार वाले जब मर्डर स्पोर्ट (murder spot) पर पहुंचे तो लाश देखकर बोले कि हमारी बेटी शहरबान है
उसके बालों का रंग लंबाई और शरीर की फिटनेस बिल्कुल शहरबान से मिलती जुलती थी पुलिस ने फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर भी पहचान करवाने के लिए डीएनए टेस्ट भी करवाएंगे
डीएनए रिपोर्ट जब सामने आई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ एक तरफ शहरबान के घर वालों ने तो मान लिया था कि उनकी बेटी की मौत हो गई तो दूसरी तरफ केस में उस वक्त नया मोड़ आया जब डीएनए रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि यह लाश शहरबान की नहीं है पुलिस अब सोच में पड़ गई आखिरी लास्ट किसकी है और अगर यह शहरबान नहीं है तो फिर शहरबान है कहां?
सोशल मीडिया ने राज खोल दिया पुलिस ने अब सवालों के जवाब तलाशने शुरू किए उन्होंने आसपास के पुलिस स्टेशनों में उन लड़कियों की मिसिंग रिपोर्ट(missing report) के बारे में पता लगाया जो हाल ही में गुमशुदा हुई थी वही पुलिस की एक टीम शहरबान के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खगाल रही थी सोशल मीडिया से पुलिस को काफी चौंकाने वाले राज पता चले पता चला कि शहरबान का एक बॉयफ्रेंड था जिससे वह लगातार संपर्क में थी जब बारीकी से शहरबान की फ्रेंड लिस्ट चेक की गई तो उसी की तरह दिखने वाली लड़की की आई डी पुलिस को दिखी।
आईडी चेक की गई तो पता चला कि इस लड़की का नाम खदीजा(khadija) है जो कि पेशे से ब्यूटी ब्लॉगर(beuty blogger) है और वह शहरबान के घर से 100 किलोमीटर दूर रहती है ,पुलिस को ना जाने क्यों पर थोड़ा सा यहां शक हुआ उन्होंने खदीजा के बारे में पता लगाना शुरू किया इस दौरान पता चला कि खदीजा पिछले 2 दिन से गायब है उसके परिवार वालों ने खदीजा के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी पुलिस को अब किसी बड़ी साजिश का अंदेशा होने लगा, इसलिए उन्होंने सबसे पहले लाश का डीएनए खदीजा के परिवार से करवाया रिपोर्ट आते ही साफ हो गया कि यह लाश खदीजा की है अब पुलिस के सामने सवाल ही था कि अगर जिला शिक्षा दी जाती है तो आपके शहर बार कहा है जिसकी गाड़ी में खदीजा की लाश मिली थी पुलिस ने शहर बान की तलाश शुरू की पुलिस के हत्थे पहले शहरबान का बॉयफ्रेंड शेकिर आया फिर उसके जरिए पुलिस ने फरवरी 2023 में शहरबान का भी पता लगाया और उसे पकड़ लिया ।
शहरबान(shahraban k) ने पुलिस को बताया की न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post)के मुताबिक शहर बान ने खदीजा की हत्या की पुलिस ने जब पूछा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया तो शहरबान ने बताया कि वह अपने घर वालों से परेशान थी उसने बताया बॉयफ्रेंड(boyfriend) शेकिर से मैं बहुत प्यार करती हूं जब ये बात मेरे घर वालों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया उन्होंने से खेल से दूर रहने को कहा लेकिन मैं shekir k से दूर नहीं रहना चाहती थी इसलिए मैंने शेकिर के साथ गुमनाम जिंदगी का प्लान किया लेकिन अगर मैं जिंदा रहते ऐसा करती तो शायद मेरे घरवाले मुझे उसे दूर कर देते
शहरबान ने आगे बताया शेकिर को कहा कि क्यों ना मैं दुनिया की नजर में मर जाऊं फिर मेरे घरवाले भी मुझे तुमसे अलग नहीं होने देंगे उसने बताया कि शेकिर और उसने प्लान बनाया कि उसकी शक्ल से मिलती जुलती एक लड़की को ढूंढ कर वह मार डालेंगे और चेहरा बिगाड़ देंगे इससे सभी को लगेगा कि वह शहरबान है जो मर गई फिर उसने सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट बनाएं और अपने जैसी कद काठी वाली लड़कियों को ढूंढना शुरू किया
(Social media) सोशल मीडिया के द्वारा शहरबान ने खदीजा से दोस्ती की उसे मिलने के बहाने बुलाया और अपने बॉयफ्रेंड (shekir k) शेकिर के के साथ कार में किसी सुनसान जगह भेज दिया उसके बॉयफ्रेंड ने खदीजा का गला घोट कर उसे मार डाला उसके बाद चाकू से उसका चेहरा बिगाड़ दिया ।
शहराबान के (shahraban k) इस बयान से पुलिस ने उसको और उसके बॉयफ्रेंड (boyfriend) शेकीर के(shekir k)को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया ।