Honda Jazz नए अवतार मे हो गई लांच , कम कीमत मे आएगी होंडा जैज़ की कार , बेस्ट फीचर्स के साथ
Honda Jazz : होंडा की ये कार भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। हमारे देश में बहुत ज्यादा पसंद करते है। Honda Jazz कंपनी की सबसे शानदार गाड़ियों में एक मानी जाती थी। Honda Jazz कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसमें कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिए है। लेकिन फिर भी लोग इस कार को नहीं खरीद रहे है। इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है।
Honda Jazz Featurs
भारत में यह टेक्नोलॉजी सिटी हाइब्रिड e:HEV में भी मिलती है. RS वर्जन में कस्टमर्स को नॉर्मल, स्पोर्ट और इकॉन ड्राइविंग मोड मिलते है। फेसलिफ्ट वर्जन में होंडा कस्टमर्स की सुरक्षा को देखते हुए ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी ऑफर कर सकता है। RS वर्जन में सबसे बड़ा बदलाव दिखाई देता है। वो कार के अंदर स्टीयरिंग व्हील पर पीली सिलाई के रूप में देखने को मिलता है।
Honda Jazz Engine
कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी दिया है। कार में मैनुअल और सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी का दावा है कि कार 17 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है जो 88.50 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Honda Jazz Price
कंपनी ने अपनी इस शानदार कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपए रखी है। इस कार पर कंपनी काफी तगड़ा डिस्कॉउंट ऑफर भी प्रदान करा रही है।
यह भी पढे
HONDA WR-V होंडा की ये शानदार कार,मचा रही है धमाल , मिलेगा दमदार इंजन और सेफ़्टी फीचर्स
NEW LUXURI BMW X1 जबरदस्त माइलेज के साथ आ गई ये धांसू कार जानिए इसके फीचर्स
Tata Altroz Car नए वेरिएंट के साथ दिख रही ये कार ,मार्केट मे मचाएगी धमाल जानिए इसके फीचर्स और कीमत
Honda Jazz नए अवतार मे हो गई लांच , कम कीमत मे आएगी होंडा जैज़ की कार , बेस्ट फीचर्स के साथ