Hero HF Deluxe शानदार माइलेज के साथ ,मार्केट मे मचा रही तहलका जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
Hero HF Deluxe : हीरो की ये बेहतरीन बाइक भारतीय मार्केट मे उपलब्ध है । जिसे हमारे देश मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है । कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान हो सकते है । Hero HF Deluxe कंपनी की सबसे बेहतरीन माईलेज बाइक मानी जाती है। इस बाइक में कंपनी ने शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए है।
Hero HF Deluxe
हीरो एचएफ 100 एक ही वर्जन में उपलब्ध. एचएफ डिलक्स बाइक का डिजाइन काफी सिंपल है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन या कोई एलईडी लाइटिंग नहीं है। हीरो एचएफ 100 लाल और ग्रे स्टिकर और सरल ब्लैक-आउट ग्रैब रेल्स के साथ ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में लाया जाता है ।
Hero HF Deluxe Engine
Hero HF Deluxe कंपनी की इस बाइक में तगड़ा इंजन भी दिया गया है। BS6 अवतार में यह इंजन 8 PS की पावर और 8.05Nm का टार्क जनरेट करता है। हीरो का दावा है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। फ्यूल-इंजेक्शन और चंकी कैट-कॉन के अलावा इंजन में कोई अन्य अपडेट नहीं है।
Hero HF Deluxe Price
Hero HF Deluxe कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 59 हजार रुपए रखी है। इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 67 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते है।
यह भी पढे
NEW Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास
Maruti Alto पहाड़ भी चढ़ जाएगी ये कार, साइज देखकर मत करना जज, बाइक बेचकर भी खरीद सकते है आप
Hero HF Deluxe शानदार माइलेज के साथ ,मार्केट मे मचा रही तहलका जानिए क्या है कीमत और फीचर्स