Hanuman Mandir:हनुमान मंदिर से दान पेटी चुराने वाले , चोरो को पुलिस किया गिरफ्तार
Hanuman Mandir:हनुमान मंदिर से दान पेटी चुराने वाले , चोरो को पुलिस किया गिरफ्तार .
news by humdard news reporter-Mahendra vishwakarma
नैनपुर – थाना नैनपुर के अप.क्र.144/2023 धारा 457,380 भादवि मे प्रार्थी राजाराम शर्मा ने दिनांक 14/04/23 को रिपोर्ट लेख कराया कि स्थानिय चकोर पुल के पास हनुमान मंदिर नैनपुर मे दिनांक 13/04/23 की रात मे अज्ञात चोरो द्वारा चेनल गेट का ताला तोडकर मंदिर के अंदर रखी दान पेटी जिसमे 2260/-रूपये रखे हुये थे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट एवं मंदिर मे हुयी चोरी की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी द्वारा इस बात की सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा, अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर अमृता दिवाकर को दी गयी वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपियो की तलाश पता साजी हेतु दिशा निर्देश दिये गये आरोपियो को गिरफ्तार करने हेतु एक टीम गठीत की गयी अपराध पंजीबध्द होने 12 घंटे के भीतर ही टीम द्वारा दो आरोपी युवको पूछताछ किया गया उक्त दोनो आरोपियो द्वारा हनुमान मंदिर नैनपुर से दिनांक 13/04/23 की रात मे ताला तोड़कर अंदर घूसकर मंदिर में रखी दान पेटी चोरी करना स्वीकार किये जो उक्त आरोपियो से लोहे की दान पेटी कीमती 3000/- रूपये एवं नगद 2260/-रूपये जप्त किया गया आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उप निरी. बलवंत सिंह तेकाम, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि दुर्गा प्रसाद बिसेन, प्र.आर. 141 अजीत परते, आरक्षक 550 पेयंत राणे, आरक्षक 454 यशवंत धुर्वे, आरक्षक 78 दुर्गेश लिल्हारे आरक्षक
Love Story: 5 बच्चों के पिता का 3 बेटियों की मां पड़ोसन पर आया दिल, ले भागा, अभी तक नहीं लगा सुराग