मुलताई में 3 दिवसीय होगा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों की सपंन्न हुई बैठक।

Rate this post

मुलताई में 3 दिवसीय होगा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों की सपंन्न हुई बैठक।

ये भी पढ़िए ….इंसानियत शर्मसार! 3साल की मासूम से दरिंदगी, FIR में देर का आरोप, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Multai Hanuman Janmotsav 2023 . आज रात्रि 9 बजे बजरंग दल एवम् समस्त हिन्दू संगठनों की हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक सप्तऋषि टापू ताप्ती तट पर बैठक संपन्न हुई संगठन के गगन साहू,ऋषि साहू ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नगर के बजरंगियों की तैयारियां शुरू हो गई है जिसमें नगर सहित ग्रामीणों के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए नगर एवम् अपने अपने नगर को भगवामय कर सुन्दर साज सज्जा करने का संकल्प लिया एवम् नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी हनुमान जन्मोत्सव पर 3 दिवसीय कार्यक्रम किया जाएंगे

ये भी पढ़िए ….मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, चुनावी वर्ष की सबसे बड़ी ख़बर

जो मुख्य रूप से दिनांक 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक होंगे पहले दिन*
4 अप्रैल को दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा वाहन रैली निकाल कर नगर में हनुमान जन्मोत्सव के लिए नगर में आव्हान किया जाएगा
5 अप्रैल को शाम 7 बजे से बजरंग दल चौक पर संगीतमय सुंदरकांड एवम् आतिशबाजी की जाएंगी
6 अप्रैल को शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा मुख्य व आकर्षक झाकीयो एवम् मौर्शी के धूमाल बैंड पार्टी के साथ बजरंग दल चौक (फव्वारा चौक)से निकलकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर ताप्ती तट बाल हनुमान मंदिर पर समापन किया जाएगा सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि नगर को तोरण झंडे आकर्षक स्वागत गेट एवम् कपड़े की लंगोट से पूरा भगवामय किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं को टोली बना कर दी गई है

ये भी पढ़िए …..MP के इस गांव में नहीं होती ओलावृष्टि, मान्यता- हनुमान मंदिर में उल्टा हल लगाने से होता है चमत्कार

बैठक में बजरंग दल सहित सभी हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गगन साहू,ऋषि साहू,सचिन विश्वकर्मा, सागर बजरंगी ,पिंटू प्रजापति, भुपेश साहू, आशाराम झालिये, द्वारका उईके बिट्टू विश्वकर्मा, सौरभ प्रजापति, गजनी पलेवार अभिषेक सोनी,संदीप साहू ,यश साहू, एवम् सभी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी बजरंगीयो ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों एवम् नगर के हिन्दू धर्मप्रेमी बंधुओ से आग्रह किया गया है कि हनुमान जन्मोत्सव के 3 दिवसीय कार्यक्रम एवम् शोभायात्रा में आने का आग्रह किया
🚩 निवेदन- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मुलतापी🚩 जय श्री राम

ये भी पढ़िए …..Breaking News चिखली कला के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल, NHAI एंबुलेंस 1033 से पहुंचाया अस्पताल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button