ग्राम की विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीण जन पहुंचे कलेक्ट्रेट
ग्राम की विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीण जन पहुंचे कलेक्ट्रेट
news by humdard news reporter-Mahendra vishwakarma
विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम निवारी नैनपुर के जनपद सदस्य श्रीमती साधना ठाकुर एवं सरपंच श्रीमती दीपा भाई सहित भारी संख्या में निवारी ग्राम के नागरिक कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंगलवार की जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिया है। इसके पहले भी 4 अप्रैल को ग्राम निवारी से सैकड़ों लोग बस में भरकर ग्राम निवारी की समस्याओं को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया था। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की समस्या के समाधान नहीं हुआ है। पुनः आज 11 अप्रैल को निवारी ग्राम नैनपुर के तमाम लोग द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय के पास पहुंचकर फिर आवेदन देकर अपनी समस्याओं का निराकरण की तत्काल मांग की है। इसके पहले की समस्त ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक देव से संयम को भी एक पत्र देकर समस्याओं के समाधान की बात कही है लेकिन इसका निराकरण जल्द होता नजर नहीं आ रहा है। नील प्रोग्राम के विभिन्न समस्या है जो इस प्रकार है। जिनमें मुख्य समस्या यह हैं कि–
1- ग्राम निवारी के अंतर्गत शासकीय मद की बहुमूल्य जमीन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। ग्राम पंचायत अंतर्गत शासकीय मद की समस्त जमीनों का अतिक्रमण हटवाया जावे।
Lamborghini मार्केट में आ रही है तहलका मचाने दुनिया की सबसे दमदार SUV भारत में इस दिन होगी लॉन्च
2- यह ग्रामपंचायत निवारी जनपद पंचायत नैनपुर के अंतर्गत ग्राम निवारी ग्राम में रूकमणी नाले के चमरड़ोल मोहल्ले में सन् 2010 में एक स्टापडेम कम रिपटा स्वीकृत हुआ था जो कि आज दिनांक तक अधूरा पड़ा हुआ है। उक्त स्टापडेम कम रिपटा के निर्माण पूर्ण नही होने से किसानों ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है। साथ ही नाले से ग्राम निवारी की नल-जल योजना भी संचालित होती है। स्टापडेम कम रिपटा को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने को सुनिश्चित किये जाने की कृपा करें।
3. जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे पाईप लाईन कार्य अपूर्ण पड़े हुए है, जिससे ग्राम निवारी में पीने के पानी की समस्या ग्रीष्म ऋतु में विकराल हो चुकी है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप लाईन का कार्य यथा शीघ्र पूर्ण कराये जाए।
4–यह कि ग्राम.पं. निवारी जनपद पंचायत नैनपुर के अंतर्गत निवारी ग्राम अंदर मुख्य मार्गों के किनारे एवं बिजली आफीस तिराहे से चकोर नदी पुल तक मण्डला सिवनी मुख्य मार्ग के दोनों तरफ रिहायशी कालोनी एवं घरों का निर्माण तेजी से हो रहा है, जिसके कारण शौचालय, घर का निस्तारी पानी एवं बरसात का पानी निकासी की समस्या हो रही है ग्राम निवारी के अंतर्गत मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाली निर्माण कार्य जल्द कराये जाए।
5–ग्राम पंचायत निवारी अंतर्गत ग्राम निवारी के मरारीटोला की आंगनवाडी जो कि नाले एवं कूंओ के किनारे स्थित है वहां पर छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा हेतु बाउण्ड्रीवाल निर्माण अतिआवश्यक है। कृपया उक्त कार्य को यथा शीघ्र कराने की कृपा करे । समस्त ग्राम वासियों ने इन समस्याओं को लेकर आवेदन दिया है और जिले एवं स्थानीय अधिकारियों से निवेदन किया कि अति शीघ्र समस्याओं का समाधान करने की कृपा करें। अन्यथा आने वाले समय में कठोर और बड़े आंदोलन किए जाएंगे।
Toyota bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota ला रही है bZ4X Electric SUV, 450 Km की रेंज और बेहतरीन फीचर्स