ग्राम घाट अमरावती में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर शराब दुकान के सामने 24 घंटे से धरने पर बैठी महिलाएं।

2/5 - (1 vote)

ग्राम घाट अमरावती में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर शराब दुकान के सामने 24 घंटे से धरने पर बैठी महिलाएं।

 

Tata Motors EV के लिए टाटा मोटर्स ने अब तक की सबसे बड़ी डील, जाने फीचर्स के बारे में

 

प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम अमरावती घाट में बस स्टैंड पर स्थित देशी विदेशी शराब दुकान हटाने के लिए शनिवार सुबह से महिलाओ द्वारा प्रारंभ किया गया धरना दिन भर जारी रहा। वही दिन में आबकारी उपनिरीक्षक, प्रभात पट्टन तहसील की नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर धरना समाप्त करने की कोशिश भी की गई।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर 

लेकिन सारे प्रयास विफल रहे और महिलाए हर हाल में शराब दुकान हटाने की मांग पर अड़ी हुई है। और मांग के समर्थन में रात में भी शराब दुकान के सामने डेरा डालकर धरने पर डटी हुई है ।शराब दुकान के सामने धरना स्थल पर ही खाना भी बनाया और धरना स्थल शराब दुकान के सामने ही सभी ने बैठ कर खाना भी खाया वहीं महिलाओ के समर्थन में मौजूद आदमियों ने धरना स्थल पर भी भजन भी गाए।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी का है खूबसूरत आशियाना खुद सजाया है एक-एक कोना देखें घर की इनसाइड फोटोज

गौरतलब है कि बीते 27 मार्च को ग्राम के बस स्टैंड पर स्थित देशी विदेशी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया था । उस दौरान 31 मार्च तक मांग पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन के चलते महिलाओं में अपना धरना स्थगित कर दिया था। लेकिन इन 3 दिन के अंतराल में जिम्मेदार अधिकारियों में कोई उचित निर्णय नहीं लिया।

Okinawa Electric Scooter दस हजार रुपये डाउनपेमेंट कर Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने किस्त जाने  डिटेल

Safest Cars: Mahindra भारत की सबसे 5 सुरक्षित कारें जिन्हें मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, TATA और Mahindra का दबदबा

तो शनिवार को पुनः महिलाएं शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गई । महिलाओं के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी धरना स्थल पर पहुंच गए । शनिवार दिन में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक ने पहुंचकर महिलाओं और धरना स्थल पर मांग के समर्थन में जमा ग्रामीणों से चर्चा की।

Mahindra Thar महिंद्रा ने अपनी सस्ती थार को कर दिया मार्केट में हुई लॉन्च जानिए इस महिंद्रा थार के फीचर्स

लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया उसके बाद प्रभात पट्टन तहसील की नायब तहसीलदार डाली रैकवार और थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए शराब दुकान अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के प्रयास भी किए। लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया । जिसके चलते महिलाओं और ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया है और सभी अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा। फिलहाल महिलाएं और युवा पूरी रात धरना स्थल पर ही डटे रहे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah खूबसूरती के मामले में ‘बबीता जी’ को भी मात देती हैं ‘अय्यर’ की होने वाली पत्नी, शादी का इंतजार कर रहे फैंस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button