ग्राम घाट अमरावती में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर शराब दुकान के सामने 24 घंटे से धरने पर बैठी महिलाएं।
ग्राम घाट अमरावती में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर शराब दुकान के सामने 24 घंटे से धरने पर बैठी महिलाएं।
Tata Motors EV के लिए टाटा मोटर्स ने अब तक की सबसे बड़ी डील, जाने फीचर्स के बारे में
प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम अमरावती घाट में बस स्टैंड पर स्थित देशी विदेशी शराब दुकान हटाने के लिए शनिवार सुबह से महिलाओ द्वारा प्रारंभ किया गया धरना दिन भर जारी रहा। वही दिन में आबकारी उपनिरीक्षक, प्रभात पट्टन तहसील की नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर धरना समाप्त करने की कोशिश भी की गई।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल के बेटे के साथ बबिता का चल रहा है टप्पू का अफेयर
लेकिन सारे प्रयास विफल रहे और महिलाए हर हाल में शराब दुकान हटाने की मांग पर अड़ी हुई है। और मांग के समर्थन में रात में भी शराब दुकान के सामने डेरा डालकर धरने पर डटी हुई है ।शराब दुकान के सामने धरना स्थल पर ही खाना भी बनाया और धरना स्थल शराब दुकान के सामने ही सभी ने बैठ कर खाना भी खाया वहीं महिलाओ के समर्थन में मौजूद आदमियों ने धरना स्थल पर भी भजन भी गाए।
गौरतलब है कि बीते 27 मार्च को ग्राम के बस स्टैंड पर स्थित देशी विदेशी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया था । उस दौरान 31 मार्च तक मांग पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन के चलते महिलाओं में अपना धरना स्थगित कर दिया था। लेकिन इन 3 दिन के अंतराल में जिम्मेदार अधिकारियों में कोई उचित निर्णय नहीं लिया।
तो शनिवार को पुनः महिलाएं शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गई । महिलाओं के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी धरना स्थल पर पहुंच गए । शनिवार दिन में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक ने पहुंचकर महिलाओं और धरना स्थल पर मांग के समर्थन में जमा ग्रामीणों से चर्चा की।
लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया उसके बाद प्रभात पट्टन तहसील की नायब तहसीलदार डाली रैकवार और थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए शराब दुकान अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के प्रयास भी किए। लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया । जिसके चलते महिलाओं और ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया है और सभी अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा। फिलहाल महिलाएं और युवा पूरी रात धरना स्थल पर ही डटे रहे