Trending

Gold Silver Rate:सोने-चांदी की कीमतों में आज हुई तगड़ी गिरावट,जाने आज अपने शहर में सोना चांदी का ताजा रेट

5/5 - (1 vote)

Gold-silver Rate:सोने और चांदी की आज खरीदारी करनी है तो इसके लिए आपको कल के मुकाबले कम खर्च करना पड़ेगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी हल्की गिरावट के साथ सस्ते होकर मिल रहे हैं. सोने और चांदी की कम डिमांड और ग्लोबल रेट सस्ते होने का असर गोल्ड और सिल्वर के रेट पर देखा जा रहा है.

Gold-silver :MCX पर सोने के दाम कैसे हैं

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के दाम देखें तो इसमें गिरावट देखी जा रही है. आज सोने की शुरुआत 58918 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हुई थी और इस समय सोना 95 रुपये या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58947 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. सोने में आज ऊपर की तरफ 59032 रुपये और नीचे की तरफ 58870 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक देखे गए हैं. सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं.

MCX पर चांदी के कैसे हैं दाम

एमसीएक्स पर आज चांदी भी 70528 रुपये प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रही है और इसमें मामूली 56 रुपये की गिरावट प्रति किलो के रेट पर देखी गई है. आज चांदी का कारोबार 70444 रुपये पर खुला था. चांदी में 70392 रुपये तक के निचले स्तर अभी तक देखे जा चुके हैं और 70555 रुपये का हाई लेवल देखा जा चुका है. चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.

स्पॉट गोल्ड के रेट में दिख रही है तेजी

अहमदाबादः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है.

बंग्लुरूः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है.

चंडीगढ़ः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है.

चेन्नईः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 380 रुपये की उछाल के साथ 60,490 रुपये पर मिल रहा है.

दिल्लीः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है.

हैदराबादः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है.

लखनऊः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है.

कोलकाताः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है.

मुंबईः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है.

पटनाः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है.

Also Read:GOLD Price देखकर उड़ जाएगे सभी के होश सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, चांदी की भी बढ़ी चमक, जाने क्या है आज का गोल्ड रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button