कम समय में बनना है लखपति तो आज ही शुरू करें इस खास फूल की खेती,कम समय में यह आपको बना देगी करोड़पति,जानिए कैसे
भारत की अधिकतर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है क्योंकि आज भी आजीविका का प्रमुख साधन गांव के क्षेत्रों में कृषि ही है. आजकल सब्जियों और धान चावल के साथ-साथ लोग फूल और कई तरह की खेतिया करने लगे हैं.
खेती से भी आजकल लोगों को काफी फायदा होने लगा है क्योंकि आजकल रंग बिरंगे फूलों की काफी ज्यादा मांग बढ़ने लगी है. शादी ब्याह होया पूजा-पाठ रंग बिरंगे फूलों की मांग देखने को मिलती है.
आज हम आपको जरबेरा के फूलों के खेती के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि यह एक बारहमासी पौधा है और इसकी खेती करने से काफी फायदा मिलता है. आपको बता दें कि इसकी हमेशा मांग बनी रहती है इसलिए लोग इसकी खेती करना चाहते हैं. शादी ब्याह और त्योहारी सीजन में तो यह काफी महंगा बिकता है.
फूल की खेती करके बन सकते हैं अमीर
यह देखने में जितना खूबसूरत होता है उतने ही ज्यादा अच्छी कीमतों पर यह बिक जाता है. इसकी खेती करके आप कम समय में काफी अमीर बन सकते हैं. शादी के सीजन में इस फूल की मांग काफी बढ़ जाती है और एक फूल की कीमत लगभग 20 से ₹25 तक होती है.
मिट्टी –
जरबेरा की खेती हर तरह की मिट्टी में हो सकती है. लेकिन रेतीली भुरभुरी मिट्टी को बढ़िया माना गया है. खेती के लिए मिट्टी का PH मान 5.0-7.2 के बीच होना चाहिए. इस तरह की मिट्टी को जरबेरा की खेती के लिए उत्तम माना जाता है
खेत की तैयारी-
खेत को भुरभुरा बनाने के लिए रोपण से पहले 2-3 बार जोताई करें. फिर एक मीटर चौड़ी और 30 सेंटीमीटर उठी हुई बेड तैयार करें. अब दो भाग में रेत, एक भाग में नारियल या धान का भूसा और एक भाग में गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट लेकर मिश्रण बनाकर बेड पर डालें.