Trending

कम समय में बनना है लखपति तो आज ही शुरू करें इस खास फूल की खेती,कम समय में यह आपको बना देगी करोड़पति,जानिए कैसे

Rate this post

भारत की अधिकतर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है क्योंकि आज भी आजीविका का प्रमुख साधन गांव के क्षेत्रों में कृषि ही है. आजकल सब्जियों और धान चावल के साथ-साथ लोग फूल और कई तरह की खेतिया करने लगे हैं.

खेती से भी आजकल लोगों को काफी फायदा होने लगा है क्योंकि आजकल रंग बिरंगे फूलों की काफी ज्यादा मांग बढ़ने लगी है. शादी ब्याह होया पूजा-पाठ रंग बिरंगे फूलों की मांग देखने को मिलती है.

Also Read:Breaking news अपहरण दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या शव को सरसों के खेत में दबाया 36 दिन बाद फोन ने खोला राज।

आज हम आपको जरबेरा के फूलों के खेती के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि यह एक बारहमासी पौधा है और इसकी खेती करने से काफी फायदा मिलता है. आपको बता दें कि इसकी हमेशा मांग बनी रहती है इसलिए लोग इसकी खेती करना चाहते हैं. शादी ब्याह और त्योहारी सीजन में तो यह काफी महंगा बिकता है.

 

 फूल की खेती करके बन सकते हैं अमीर 

यह देखने में जितना खूबसूरत होता है उतने ही ज्यादा अच्छी कीमतों पर यह बिक जाता है. इसकी खेती करके आप कम समय में काफी अमीर बन सकते हैं. शादी के सीजन में इस फूल की मांग काफी बढ़ जाती है और एक फूल की कीमत लगभग 20 से ₹25 तक होती है.

मिट्टी –
जरबेरा की खेती हर तरह की मिट्टी में हो सकती है. लेकिन रेतीली भुरभुरी मिट्टी को बढ़िया माना गया है. खेती के लिए मिट्टी का PH मान 5.0-7.2 के बीच होना चाहिए. इस तरह की मिट्टी को जरबेरा की खेती के लिए उत्तम माना जाता है

खेत की तैयारी-
खेत को भुरभुरा बनाने के लिए रोपण से पहले 2-3 बार जोताई करें. फिर एक मीटर चौड़ी और 30 सेंटीमीटर उठी हुई बेड तैयार करें. अब दो भाग में रेत, एक भाग में नारियल या धान का भूसा और एक भाग में गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट लेकर मिश्रण बनाकर बेड पर डालें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button