Gayatri shakti peeth :गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में अम्बेडकर जयंती पर दीप यज्ञ का हुआ आयोजन।

5/5 - (1 vote)

Gayatri shakti peeth :गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में अम्बेडकर जयंती पर दीप यज्ञ का हुआ आयोजन।

पुरानी पेंशन को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, पेंशन को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

खबर मुलताई से। मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई के ताप्ती तट पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में बीती देर रात डॉ अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती और बैसाखी के अवसर पर दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर विचार व्यक्त किए गए और उपस्थित जनों ने डॉक्टर अंबेडकर को याद किया।

Ambedkar chowk:-अंबेडकर चौक मुलताई में स्कूली बच्चों द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर प्रस्तुत किया गया नाटक लोगों ने की जमकर तारीफ

दीप महायज्ञ के अवसर पर एडवोकेट मीना अतुलकर, एडवोकेट टीके चौधरी, डॉ रामदास गढेकर, रामदास देशमुख, मीरा देशमुख, एडवोकेट कुलदीप पहाड़े आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए ।

Dr. B.R.Ambedkar : डॉ बी आर अम्बेडकर कल्याण समिति बिसनूर द्वारा मनाई गई डॉ अम्बेडकर की 132वी जयंती

 

Trending news-  बेटे के जनाजे में शामिल होगा अतीक अहमद और शाइस्‍ता परवीन, करीब पूरा कुनबा जेल में या फरार

एडवोकेट टीके चौधरी ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान का पालन गायत्री परिवार द्वारा कराया जाने का लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है। बाबा साहब के आदर्श समता स्वतंत्रता बंधुत्व न्याय भाईचारा के मार्ग पर चलते हुए गायत्री परिवार भी समता स्वतंत्रता बंधुत्व और भाईचारा स्थापित करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को तिलक लगाकर श्रीफल और साहित्य भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

Trending news-  बेटे के जनाजे में शामिल होगा अतीक अहमद और शाइस्‍ता परवीन, करीब पूरा कुनबा जेल में या फरार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button