Fire Brigade Took The Injured To The Hospital डंपर की टक्कर से पिकअप पलटी, चार लोग घायल। फायर ब्रिगेड से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
Fire Brigade Took The Injured To The Hospital डंपर की टक्कर से पिकअप पलटी, चार लोग घायल।
फायर ब्रिगेड से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मुलताई। मासोद रोड पर ग्राम सांडिया के पास एक पिकअप को आज एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कि पिकअप पलट गई और पिकअप में सवार चार लोग बुरी तरह लोग हैं। मौके पर एंबुलेंस नहीं होने से आग बुझाकर वापस आ रही फायर ब्रिगेड से घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है की टक्कर मारने के बाद डंपर मौके से फरार हो गया है।
Fire Brigade Took The Injured To The Hospital
फायर कर्मचारी गिरीश पीपले, राहुल चंडालिया, सुमित पूरी ने बताया कि वे आगजनी की घटना से वापस आ रहे थे, सांडिया के पास एक पिकअप के पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल पड़े हुए थे और तड़प रहे थे, उन्होंने तुरंत ही दमकल में चारों घायलों को डालकर मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायल जितेंद्र पिता गुलाबराव निवासी रायआमला ने बताया कि वह टमाटर बेचने के लिए मुलताई आए थे और टमाटर बेचकर मुलताई से वापस जा रहे थे। तभी सांडिया के पास उनकी पिकअप को डंपर ने टक्कर मार दी।
पिकअप में भावेश पिता गंगाधर (15 साल), जितेंद्र (32साल) मयंक( 23साल), वासुदेव(30साल) कुल 4 लोग सवार थे। इधर भावेश और मयंक को गंभीर चोटे आई हैं, उनकी हालत खराब होने से दोनों को बैतूल रेफर कर दिया गया।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Facebook पर फॉलो करे humdard news