Dr. B.R.Ambedkar : डॉ बी आर अम्बेडकर कल्याण समिति बिसनूर द्वारा मनाई गई डॉ अम्बेडकर की 132वी जयंती
Dr. B.R.Ambedkar : डॉ बी आर अम्बेडकर कल्याण समिति बिसनूर द्वारा मनाई गई डॉ अम्बेडकर की 132वी जयंती
Multai news। डॉ बी आर अम्बेडकर कल्याण समिति बिसनूर द्वारा डॉ अम्बेडकर की 132वी जयंती पर समारोह आयोजित कर धुमधाम से जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुष्मान चंद्र शेखर मेश्राम एच ओ डी, जे ऐज कालेज बैतूल, अशोक पाटील प्राचार्य जामठी, झरबडे जी प्राचार्य भोगीतेडा, अजाक्स तहसील प्रभात पट्टन अध्यक्ष भोजराराव गुजरे , सामाजिक कार्यकर्ता आयुष्मान भाऊराव लोखंडे उपस्थित थे । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिसनूर की सरपंच प्रियंका अतूल ठाकरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान में व्यवस्था से मैं इस पद पर विराजमान हो सकी हूं , उन्होंने कहा कि भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के अनुयायी है और विश्व में उनकी जयंती मना रहे हैं ।
Amazon Prime Gaming भारत में लॉन्च, फ्री में खेल पाएंगे शानदार गेम्स
मुख्य अतिथि आयुष्मान चंद्र शेखर मेश्राम जी ने कहा कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमें शिक्षा के साथ साथ आर्थिक क्षेत्र में भी समाज को आगे आना पड़ेगा डॉ मेश्राम ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को घर-घर आंबेडकर पुस्तक का वितरण किया और बुद्ध और उनका धम्म पुस्तक ग्राम बिसनूर कि सरपंच महोदया को भेट की ।
New Wine Shop : नए ठेके का मालिक बनते ही शराब ठेकेदार ने दिखाई दबंगई,चल रही मनमानी .