दो बच्चियों को लेकर भाग रहे पिता को महाराष्ट्र पुलिस ने 125 किमी तक पीछा कर मुलताई में पकड़ा।
दो बच्चियों को लेकर भाग रहे पिता को महाराष्ट्र पुलिस ने 125 किमी तक पीछा कर मुलताई में पकड़ा।
केरल ट्रेन में आग लगाने वाला शाहरुख सैफी महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से हुआ गिरफ्तार
Multai Ngapur News। पति पत्नी के विवाद के बाद राजस्थान का निवासी पति अपने ससुराल नागपुर कामठी से अपनी एक 6 महीने और 3 साल की बच्ची को लेकर राजस्थान जा रहा था, इसी दौरान उसकी पत्नी ने नागपुर थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने बस का मुलताई तक पीछा किया और बाद में मुलताई पुलिस ने दोनों बच्चियों को पिता सहित बस से नीचे उतारा और नागपुर पुलिस के हवाले किया गया है। बताया जा रहा है कि पिता अपनी दोनो बच्चियों को लेकर राजस्थान जा रहा था, उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। पुलिस द्वारा लगभग 125 किलोमीटर बस का पीछा किया गया। नागपुर पुलिस ने मुलताई पुलिस को सूचना देकर मुलताई में बस रुकवाई और बस से दोनों बच्चियों सहित पिता को नीचे उतारा गया।
मुलताई नगर में आज शाम 5:30 बजे बजरंगदल चौक से निकलेगी भव्य शोभायात्रा।
मुलताई टीआई सुश्री प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि रात में लगभग 12:00 बजे नागपुर पुलिस से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी दो बच्चियों को लेकर राजस्थान भाग रहा है। उसकी पत्नी द्वारा पूरे मामले में शिकायत की गई है। सूचना मिलने पर मुलताई थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे बस को रुकवाया गया। जिसमें राजस्थान के बारा निवासी रामनिवास पुत्र राधाकिशन नागर (32 साल) एवं उनकी एक 6 महीने और दूसरी 3 साल की बच्ची को भी बस से नीचे उतारा गया। नागपुर पुलिस बस का पीछा कर रही थी और आधे घंटे बाद नागपुर पुलिस मुलताई थाना पहुंची और रामनिवास सहित दोनों बच्चियों को लेकर नागपुर रवाना हुई है। नागपुर पुलिस ने बताया कि रामनिवास की पत्नी लक्ष्मी ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की थी। पत्नी ने बताया था कि उसका उसके पति से झगड़ा हो गया उसका पति दोनों बच्चियों को लेकर भाग रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों को उनकी मां को सुपुर्द किया है
Breaking news ट्रक ने बाइक सवार को कुचला मौके पर हुई बाइक सवार की मौत
और पढ़े …
Akshara Singh: फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालत में आईं नजर?
Sariya Ka Rate | लोहा सरिया सीमेंट 3500 रू सस्ता, सरकार का बड़ा ऐलान 3 अप्रैल से नया नियम लागू
ब्रेकिंग न्यूज : मोही के पास ट्राले को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, ट्राले का ड्राइवर हुआ गंभीर घायल