एडिशनल एसपी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को भारी पुलिस बल के साथ मुलताई न्यायालय लेकर पहुंची राजस्थान पुलिस
एडिशनल एसपी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को भारी पुलिस बल के साथ मुलताई न्यायालय लेकर पहुंची राजस्थान पुलिस
बैतूल जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने ग्रहण किया पदभार
Multai news। एडिशनल एसपी बनकर मुलताई और साईखेड़ा थाना क्षेत्र में हजारों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को आज राजस्थान पुलिस भारी सुरक्षा के बीच राजस्थान से मुलताई न्यायालय लेकर आई है। मुलताई न्यायालय में आरोपी के मुजरिम बयान हुए हैं। आप इस खबर को हमदर्द न्यूज की वेबसाइट www.humdard.in पर पढ़ रहे है।
ब्रेकिंग न्यूज़ – युवक की हत्या, इलाके में फैला तनाव, पुलिस बल मौजूद
बताया जा रहा है कि 25 घंटे पहले राजस्थान पुलिस बीकानेर के केंद्रीय जेल से आरोपी को लेकर निकली थी, जिसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुलताई लाया गया है। राजस्थान के निकलने के साथ ही हर जिले से पुलिस द्वारा पुलिस वेन को सुरक्षा मुहैया करवाई गई। आज राजस्थान और मध्य प्रदेश के पुलिस के 50 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा घेरे के बीच आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। राजस्थान से आए एसआई होशियार सिंह ने बताया कि आरोपी सरवन पुत्र लक्ष्मण सिंह (25 साल ) निवासी बीकानेर,बीकानेर की जेल में बंद था।राजस्थान में भी आरोपी पर हत्या एवं फिरौती के कई मामले चल रहे हैं। मुलताई न्यायालय में आरोपी को पेश कराने का आदेश हुआ था। जिसके तहत आरोपी को मुलताई न्यायालय पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 घंटे पहले बीकानेर से निकले थे और आज मुलताई पहुंचे हैं।
एसआई होशियार सिंह ने बताया कि श्रवन एक हार्डकोर आरोपी की श्रेणी में आता है और हार्डकोर मुजरिम को ऐसे ही सुरक्षा के घेरे के बीच लाया जाता है।
सड़क दुर्घटना में हुई 21 वर्षीय युवक की मौत ,स्थानीय लोगो की मदद से पहुचाया अस्पताल .
क्या था पूरा मामला…
आरोपी सरवन पर आरोप है कि उसके द्वारा एडिशनल एसपी बन के मुलताई थाना क्षेत्र औऱ साईं खेड़ा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से हजारों रुपए की ठगी की थी।मुलताई थाना क्षेत्र में एडिशनल एसपी बनकर उसने एक सिपाही को फोन लगाया था और फिर पेट्रोल पंप से ₹55000 खाते में डलवा लिए थे। साईं खेड़ा थानाक्षेत्र में भी पंडाग्रे पेट्रोल पंप से इसी तर्ज पर हजारों रुपए की ठगी की गई थी। जिसके बाद साईं खेड़ा थानाक्षेत्र और मुलताई में आईपीसी 420, 170 के तहत अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए थे। इन्ही अपराधो में से साईखेड़ा थानाक्षेत्र में हुई ठगी के मामले में आज आरोपी की पेशी मुलताई कोर्ट में हुई है।
और पढ़े …
Akshara Singh: फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालत में आईं नजर?
Sariya Ka Rate | लोहा सरिया सीमेंट 3500 रू सस्ता, सरकार का बड़ा ऐलान 3 अप्रैल से नया नियम लागू
ब्रेकिंग न्यूज : मोही के पास ट्राले को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, ट्राले का ड्राइवर हुआ गंभीर घायल