चिखली कला पर सड़क हादसे में तीनों घायलों की हुई शिनाख्त, कांडी और बेलखेड़ा के है निवासी। एक कि मौत।
चिखली कला पर सड़क हादसे में तीनों घायलों की हुई शिनाख्त, कांडी और बेलखेड़ा के है निवासी। एक कि मौत।
खबर मुलताई(Multai) से मुलताई(multai) छिंदवाड़ा(Chhindwara) मार्ग पर ग्राम चिखली कला के पास बीती देर रात गंभीर सड़क हादसे में 3 लोग घायल हुए थे जिन्हें एनएचएआई(NHAI) एंबुलेंस(Ambulance) 1033 के माध्यम से मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
ये भी पढ़िए ….इंसानियत शर्मसार! 3साल की मासूम से दरिंदगी, FIR में देर का आरोप, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
आज सुबह तक प्राप्त जानकारी अनुसार तीनों की शिनाख्त हो चुकी है जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल कमलेश पुत्र तुकाराम छिंदवाड़ा (Chhindwara)जिले के मुख्य अंतर्गत कांडी गांव का रहने वाला था। वही दूसरा व्यक्ति शिव शंकर पुत्र गुड्डू लाल उईके और जगदीश पुत्र सुंदरलाल दोनों निवासी बेलखेड़ा के बताए जा रहे हैं । तीनो में से कमलेश की मौत हो चुकी है,
ये भी पढ़िए ….Breaking News चिखली कला के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल, NHAI एंबुलेंस 1033 से पहुंचाया अस्पताल
कमलेश के परिजन देर रात ही मुलताई(Multai) अस्पताल पहुच चुके थे, परिजनों ने बताया कि कमलेश जिनिंग का काम करने के लिए राजोरा गया हुआ था जहां से वह वापस अपने गांव जा रहा था, जिसके बाद की जानकारी उनके पास नहीं है