Cricket World Cup Final Shown On Big Screen बस स्टेंड पर बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला।
Cricket World Cup final shown on big screen बस स्टेंड पर बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला।
मुलताई। नगर में क्रिकेट के प्रति लोगो में भारी उत्साह को देखते हुए बस स्टेंड पर रविवार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया गया। यह आयोजन एक नया परिंदा संगठन, बजरंग दल, ताप्ती ब्रिगेड एवं युवा समाजसेवी लोकेश गीदकर द्वारा मिलकर किया गया। जिसमे बड़ी सख्या में लोगो ने बैठ कर लाइव क्रिकेट का मजा लिया।
Cricket World Cup Final Shown On Big Screen
जैसे ही भारतीय खिलाड़ियों द्वारा यदि चौका छक्का लगाया जाता, सभी दर्शक खुशी से झूम उठते, भारत माता की जय के नारे से पूरा माहौल देशभक्ति से भर उठा था। लोकेश गिदकर ने बताया की क्षेत्र में खेलो के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ाने और क्रिकेट में बढ़ती रुचि को देखते हुए यह आयोजन किया गया, जो देर रात तक शांति पूर्ण रूप से चलता रहा। सभी लोगो के बैठने के लिए बेहतर बिछायत व्यवस्था की गई थी।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Facebook पर फॉलो करे humdard news