Corona news update मुलताई अस्पताल में कोरोना सम्भावित मरीज मिलने पर तैयारियों को जांचने कराई गई मॉक ड्रिल।
Corona news update मुलताई अस्पताल में कोरोना सम्भावित मरीज मिलने पर तैयारियों को जांचने कराई गई मॉक ड्रिल।
खबर मुलताई से आज दिन सोमवार को मां ताप्ती के पवित्र नगरी मुलताई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक एंबुलेंस में पीपीपी किट पहने हुए कोरोना corona का संभावित पेशेंट अस्पताल पहुंचा, जहां पर उसकी सैंपलिंग की गई और उसे अस्पताल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती कर लिया गया । मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ अभिनव शुक्ला के मार्गदर्शन में यह सब आज कोरोना corona से संबंधित मॉक ड्रिल के अंतर्गत किया गया।
आपको बता दें कि लगातार देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए शासन के आदेश पर आज मुलताई में कोरोना corona पेशेंट मिलने पर तैयारियों की मॉक ड्रिल की गई। हालांकि अचानक एंबुलेंस में पी पीई किट पहने मरीज को देखकर लोगों में हड़कंप जरूर मच गया।
शर्मनाक: 7 साल की बेटी को घर छोड़कर काम पर गई थी मां, लौटी तो हो चुकी थी दरिंदगी