Congress Party कांग्रेस नेत्री सुहागवती सरेयाम ने किया जनसंपर्क।
Congress Party कांग्रेस नेत्री सुहागवती सरेयाम ने किया जनसंपर्क।
News by Humdard news reporter-Ashok Arse
जुन्नारदेव। विधानसभा प्रभावी दावेदार कांग्रेस नेत्री सुहागवती सरेयाम ने जुन्नारदेव के गांव में जनसंपर्क किया जो ग्रामीण क्षेत्र है। उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। नेत्री सुहागवती सरेयाम ने ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से बात करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये और उन्हे विभिन्न अंचलों में बुलवाया गया। इसके बाद, उन्होंने गांवों में संवाद किया जहां लोग उन्हें धन्यवाद देते हुए अपना समर्थन व्यक्त कर रहे थे।
17 अप्रैल को सेन समाज की सभी दुकानें रहेंगी बंद सेन समाज संघ की अपील
सुहागवती सरेयाम एक बहुत ही सरल, सामाजिक और निष्ठावान व्यक्ति हैं जो हमेशा दूसरों की मदद करने में तैयार रहती हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने की कोशिश की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें सही सलाह दी एवं प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को अपनी समस्या बताते हुए लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।