Civil Hospital Mandla : स्वास्थ विभाग जिला मंडला के कर्मचारी विगत दो माह से वेतन भुगतान से वंचित

1/5 - (1 vote)

Civil Hospital Mandla : स्वास्थ विभाग जिला मंडला के कर्मचारी विगत दो माह से वेतन भुगतान से वंचित

BREAKING NEWS sadak hadsa dunava : दुनावा के पास सड़क दुर्घटना में कटा युवक का गला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती।

 

नैनपुर – – स्वास्थ विभाग जिला मंडला के कर्मचारियों को विगत माह से वेतन प्राप्त नही होने से कर्मचारियों में जबरदस्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिले के मुख्य कार्यालय के कतिपय लेखापाल और वेतन प्रभारी के मनमानी रवेये से दूरस्थ अंचल में कार्यरत कर्मचारियों में परेशानी बनी है एक तो प्रत्येक सामू, स्वा,केंद्र में कार्यरत लेखापाल अपनी पदस्थापना स्थल पर नही जाते और कर्मचारियों को जिला कार्यालय बार बार बुलाकर परेशान करते है नियमानुसार लेखापाल को भी अपने निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत होना चाहिए पर स्वास्थ विभाग के लेखापाल जिला कार्यालय में ही अनाधिकृत रूप से स्वास्थ्य केंद्र का कार्य संचालित करते हुए अपनी मनमानी से जमे हुए है वेतन के विलंब से होने की जानकारी पूछे जाने पर हर लेखापाल गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहा है कोई कहता है शासन से बजट नही मिला कोई कहता की त्रेजरी ने माना किया कोई कहता की अभी बिल बनाने में प्रतिबंध लगा है उल्टे सीधे जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी छोड़कर स्वयं की दुकानदारी में व्यस्त रहकर मस्ती मारने में लगे है कुछ कर्मचारी जब वेतन के बारे में जानकारी लेने गए तो उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया

kanak computer educatuion: कनक कम्यूटर एजुकेशन सेन्टर मुलताई में निशुल्क MS Excel का प्रशिक्षण, जल्द कराए पंजीयन।

कर्मचारी नेता श्री चंद्रमोहन और डी, एन,सिंह ने भोपाल से जानकारी प्राप्त की तो भोपाल से वित्त संचालक द्वारा यह अवगत कराया गया की पूरे मध्यप्रदेश के साथ साथ मंडला जिले को भी सभी प्रकार से बजट उपलब्ध कराया गया है भोपाल कार्यालय द्वारा वेतन में अनावश्यक विलंब करने वाले अधिकारी और लेखापाल की सूचीबद्ध नाम भी चाहे गए है
जिला प्रमुख द्वारा कर्मचारियों को प्रतिदिन मेसेज से हर प्रकार के लक्ष्य उपलब्धि के लिए निर्देश दिया जाकर कार्यसिद्धि के लिए दबाव बनाना और कर्मचारियों के वेतन भुगतान और अन्य आर्थिक प्रक्रिया के मामले में मौन रखकर सत्ता के मद से मदहोश लेखापाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाना और कर्मचारियो की इस ज्वलंत समस्या के लिए कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया जाना भी एक विचारणीय प्रश्न है

Patel Bartan bhandar: पटेल बर्तन भंडार का जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने किया उद्घाटन।

कर्मचारियों ने समस्या निवारण के लिए एकजुट होकर मंगलवार जनसुनवाई में नवागत कलेक्टर महोदया को अभ्यावेदन देकर प्रतिमाह वेतन में विलंब के लिए दोषी अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए निर्णय लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button