जेल में हुई दोस्ती, बाहर आकर दोनों ने चुराया पिकअप वाहन
जेल में हुई दोस्ती, बाहर आकर दोनों ने चुराया पिकअप वाहन (pickup vehicle)
14 मार्च को थाना जूटमिल में कोंडातराई प्रहलाद यादव के किराये के मकान में रहने वाले विकास कुमार वर्मा (36) शिकायत(complaint) दर्ज कराई है कि वह पिकअप क्रमांक सीजी 12 एस 2655 का उपयोग सीमेंट(cement) गमला बेचने में करता है । 13-14 मार्च(March) की रात किसी चोर (thief)ने मकान के सामने खड़ी पिकअप को चोरी कर ले गया है। शिकायत(complaint) पर धारा 379 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल(Kishore Patel) के निर्देशन पर जूटमिल पुलिस जांच के क्रम में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किया।
पतासाजी दौरान वाहन के मुख्य मार्ग से ओडिशा की ओर जाने के सबूत मिला। साथ ही एक संदिग्ध बाइक भी घटना के दिन देखा गया था। जूटमिल पुलिस इस ओर मुखबिर लगाकर विवेचना की जा रहा थी। मुखबिर सूचना पर वाहन चोरी के संदेह पर गोड़म सारंगढ़ क्षेत्र के बदमाश रोहित भारद्वाज को हिरासत में ली जो पूर्व में चोरी के मामले में चालान हुआ है। संदेही को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर रोहित भारद्वाज अपने साथी अनिल मिश्रा निवासी जूटमिल के साथ मिलकर पिकअप की चोरी करना कबूल किया। आरोपित रोहित भारद्वाज बताया कि पूर्व में चोरी के मामले में जेल गया था। जेल में रहने के दौरान अनिल मिश्रा से जान-पहचान हुआ, अनिल मिश्रा भी चोरी के मामले में जेल में था । जेल से छूटने के बाद अनिल मिश्रा से कभी कभी मुलाकात होता था, एक दिन अनिल मिश्रा गांव गोडम आया था। दोनों रात को गोडम से कोड़ातराई की ओर आए, कोड़ातराई में रोड के किनारे एक पिकअप क्रमांक सीजी 12 एस 2675 को देखा और चुराने के इरादे से पास गए। अनिल मिश्रा
पिकअप की लाक खोलकर वाहन को चालू किया और चलाते हुए ब्रजराजनगर ओडिशा नदी घाट तिराहा के पास लेकर गया । उसके मोटरसाइकिल को चलाते हुए पीछे-पीछे ओडिशा तक गया। दोनों ओड़िशा से बाइक में वापस आकर पिकअप को बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे। जूटमिल पुलिस ब्रजराजनगर से चोरी पिकअप वाहन सीजी 12 एस 2675 सफेद रंग कीमत डेढ़ लाख रुपये जब्त कर आरोपित रोहित भारद्वाज पिता विष्णु भारद्वाज 35 साल निवासी गोडम थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अनिल मिश्रा फरार है।