घाट अमरावती में शराब दुकान हटाने महिलाए कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करेगी घेराव
घाट अमरावती में शराब दुकान हटाने महिलाए कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करेगी घेराव
कल 3 अप्रैल को होने वाली पांचवी और आठवीं की कक्षाओं का पेपर कैंसिल
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा अंतर्गत प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र के घाट अमरावती में विगत 2 दिनों से बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए 300 से ज्यादा महिलाएं आंदोलन कर रही है और शराब दुकान के सामने धरने पर बैठी हुई है ।
Honda Elevate Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही नई Honda SUV जाने इस के फीचर्स
कल भी महिलाओं ने पूरी रात धरना स्थल पर ही बिताई थी, वहीं आज दिन भर भी महिलाएं धरना स्थल पर डटी रही और आज शाम का भोजन भी धरना स्थल पर ही बनाया जा रहा है।
वहीं महिलाओं ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के भैया कल बैतूल आ रहे हैं, हम सब महिलाएं हमारे भाई से मिलने और घाट अमरावती में शराब दुकान हटाए जाने के संबंध में आवेदन देने के लिए उनका घेराव करेगी और उन्हें आवेदन सौपेंगी।
बुरा वक्त आने से पहले आने लगते हैं ऐसे सपने,ऐसे सपने आने पर हो जाए तुरंत सावधान,जाने यहां
LPG:एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई 91rs की कमी,जानिए अपने शहर में एलपीजी का ताजा रेट
महिलाओं ने बताया कि घाट अमरावती में शराब दुकान से पूरा ग्राम शराबी हो गया है छोटे-छोटे बच्चे शराब के आदी हो गए हैं कई बहनें विधवा हो चुकी है कई पति शराबी होने से हमारे मेहनत मजदूरी के पैसे लड़ाई करके शराब दुकान पर ले जा कर दे देते हैं
Hero Bike जल्द ही न्यू लुक में आ रही है न्यू 210cc इंजन के साथ ही खुशियों की दिखेगी भरमार
शराब दुकान के सामने 2 मर्डर भी हो चुके है, लाली बहनों का कहना है कि लाडली बहना योजना के पैसे भले उन्हें ना दिए जाए लेकिन उनके गांव से शराब दुकान बंद कर दी जाए।