मुलताई विकासखंड के ग्राम बानुर में आया चिकन पॉक्स मचा हड़कंप, कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश।

Rate this post

मुलताई विकासखंड के ग्राम बानुर में आया चिकन पॉक्स मचा हड़कंप, कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश।

Multai news. विकासखंड के ग्राम बानूर में चिकन पाक्स (chicken pox) के प्रकोप के कारण कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस द्वारा 18 से 24 मार्च तक शासकीय शालाओं तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में अवकाश घोषित किया गया है। इधर स्वास्थ्य अमले के अनुसार ग्राम बानूर तथा बरई में चिकन पाक्स (chicken pox) का प्रकोप होने के बाद अब स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है। पूर्व में जहां बानूर में लगभग 17 से 18 बच्चे चिकनपाक्स से पीड़ित हो चुके थे वहीं अब मात्र तीन से चार बच्चे पीड़ित हैं तथा बाकि बच्चे स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस संबन्ध में मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर ने बताया कि बानूर तथा बरई में चिकनपाक्स (chicken pox) के प्रकोप की सूचना मिलते ही प्रतिदिन स्वास्थ्य अमला उक्त गांवों में जाकर बच्चों का उपचार कर रहा है। उन्होने बताया कि परीक्षा के समय बच्चों में चिकनपाक्स (chicken pox) का प्रकोप फैलने से बीएमओ अभिनव शुक्ला द्वारा इसकी सूचना जिला चिकित्सा अधिकारी को दी गई। उन्होने बताया कि 7 वर्ष से 13 वर्ष के बच्चों के बीच चिकन पाक्स के लक्षण नजर आ रहे हैं इसलिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। दिवाकर किनकर ने बताया कि बरई ग्राम में भी चिकन पाक्स के लक्षण नजर आने पर तत्काल टीम ने पहुंचकर उपचार किया जिससे बरई में भी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होनेबताया कि चिकन पाक्स संक्रमित बीमारी होने से तथा वर्तमान में परीक्षाओं का दौर चलने से इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई थी जिसमे सतर्कता बतौर स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button