मुलताई नगर के रेलवे स्टेशन पर बने गार्डन में मिला चकवा प्रजाति का उल्लू, खराब मौसम की मार से उल्लू हुआ बीमार
मुलताई नगर के रेलवे स्टेशन पर बने गार्डन में मिला चकवा प्रजाति का उल्लू, खराब मौसम की मार से उल्लू हुआ बीमार।
Multai news। मुलताई नगर के रेलवे स्टेशन पर बने गार्डन में चकवा प्रजाति का उल्लू दिखाई देने से लोगो में यह चर्चा का विषय बन गया, सर्पमित्र मोनू तायवाड़े ने जानकारी देते हुए बताया की आज सुबह सतीश सुरजूसे द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि रेलवे गार्डन में एक उल्लू बैठा है जो लगभग दो दिन से एक ही जगह पर बैठा हैं। सर्पमित्र की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर कर उस उल्लू का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जब उसे ध्यान से देखा गया तो वह उल्लू बीमार था।
उल्लू मिलने और उसके बीमार होने की सुचना वनविभाग के अधिकारी को दी गई। जिसके बाद रेंज ऑफिसर नितिन साहू द्वारा उसका प्राथमिक उपचार मुलताई के सरकारी पशु चिकित्सालय मैं कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल मैं रिलीज कर दिया गया।
सर्प मित्र मोनू तायवाड़े ने बताया की यह स्पॉटेड ऑवलेट कहलाता हैं। इसे हिंदी मैं चकवा कहा जाता है। यह खेत और मानव निवास के पास शहरों में रहने के लिए अनुकूलित हो गया है। ये छोटे समूहों में पेड़ों के खोखलों में या चट्टानों या इमारतों में रहते हैं। यह पेड़ या इमारत में एक छेद में 3-5 अंडे देते है। यह आमतौर पर गांवों और शहरों के आस पास पेड़ों मैं होल बनाकर रहते हैं।
breaking news यात्रियों से भरी बस हाईजैक: हथियारों के दम पर कई घंटे तक शहर में घुमाते रहे