Central Bank of India multai सेंट्रल बैंक शाखा मुलताई के मुख्य प्रबंधक के स्थानांतरण पर आयोजित किया गया विदाई समारोह।

5/5 - (1 vote)

Central Bank of India multai सेंट्रल बैंक शाखा मुलताई के मुख्य प्रबंधक के स्थानांतरण पर आयोजित किया गया विदाई समारोह।

मुलताई न्यूज। मुलताई में विगत 20 माह से मुलताई की कमान संभाल रहे सेन्ट्रल बैंक शाखा मुलताई के मैनेजर श्री अबूजर गफ्फारी का स्थानांतरण अहमदाबाद कर दिया गया है।

Choro ne loota bank -चोर गिरोह ने बैंक से किया पीछा और बाइक की डिक्की से 82 हजार किया पार

बैतूल हरदा लोकसभा में काग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी बने संदीप विश्वकर्मा

इस अवसर पर आज दिन बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दैनिक ताप्ती समन्वय के संपादक राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खडसे, दीप ऑटोमोबाइल्स के संचालक अमरदीप खेरे, पत्रकार रवि पाटिल एवम् कुलदीप पहाड़े आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Myanmar Sena – म्यांमार में सेना का नरसंहार; विरोधी गुट के समर्थकों पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत

मृदुभाषी कठोर परिश्रमी अबूजर गफ्फारी अपने कुशल व्यवहार एवं वाकपटुता के कारण मुलताई में लोकप्रिय रहे। श्री गफ्फारी ने कठीन परिश्रम कर जहां सेन्ट्रल बैंक मुलताई की दशा सुधारी वहीं बड़ी संख्या में नए खातेदारों को बैंक से जोड़ा। जिसके कारण नगर में सेन्ट्रल बैंक की साख बढ़ी। अबुजर गफ्फारी के नेतृत्व में समय-समय पर सेन्ट्रल बैंक में उपभोकाओं को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया तथा डोर-टू-डोर जाकर उपभोक्ताओं से सम्पर्क भी किया गया। जिसके चलते मुलताई में सेन्ट्रल बैंक मैनेजर अबूजर गफ्फारी मुलताई नगर में लोकप्रिय हो गये है।

मुलताई विधानसभा के ग्राम चंदोरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने किया अनावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button