Care of Agriculture किसान अपनी फसलों को गर्मियों में रखे विशेष ध्यान ऐसे करे देखभाल देखे जानिए पूरी जानकारी

Rate this post

Care of Agriculture : अनाज को भंडारण में रखने से पहले भंडार घर की अच्छी तरह सफाई करें तथा अनाज को अच्छी तरह से सुखा लें एवं कूड़े-कचरे को जला या दबा कर नष्ट कर दें। भंडार घर की छ्त, दीवारों और फर्श पर एक भाग मेलाथियान 50 ई.सी.को 100 भाग पानी में मिला कर छिड़काव करें। यदि पुरानी बोरियां प्रयोग करनी पड़े तो उन्हें एक भाग मेलाथियान व 100 भाग पानी के घोल में 10 मिनट तक भिगो कर छाया में सुखा लें।

Care of Agriculture किसान अपनी फसलों को गर्मियों में रखे विशेष ध्यान ऐसे करे देखभाल देखे जानिए पूरी जानकारी 

गेहूं के भण्डारण से पूर्व दाने को अच्छी तरह सूखा ले

इस मौसम में तैयार गेहूँ की फसल की कटाई की सलाह है। किसान कटी हुई फसलों को बाँधकर रखे अन्यथा तेज हवा या आंधी से फसल एक खेत से दूसरे खेत में जा सकती है। गहाई के उपरांत भंडारण से पूर्व दानों को अच्छी तरह से सुखा दें।
तापमान तथा हवा की गति को मध्यनजर रखते हुये पछेती गेहूँ की फसल जो दाने भरने की अवस्था में है उसमें हल्की सिंचाई करें। सिंचाई शाम के समय करें जब हवा शांत हो अन्यथा पौधे गिरने की संभावना रहती है।

उन्नत किस्मों को चयन करके मूंग की बुवाई करें

मूंग की फसल की बुवाई हेतु किसान भाई उन्नत बीजों की बुवाई करें। मूंग – पूसा विशाल, पूसा रत्ना, पूसा- 5931, पूसा बैसाखी, पी.डी एम-11, एस एम एल- 32, एस एम एल- 668, सम्राट; बुवाई से पूर्व बीजों को फसल विशेष राईजोबीयम तथा फास्फोरस सोलूबलाईजिंग बेक्टीरिया से अवश्य उपचार करें। बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी का होना आवश्यक है।

Care of Agriculture किसान अपनी फसलों को गर्मियों में रखे विशेष ध्यान ऐसे करे देखभाल देखे जानिए पूरी जानकारी 

सब्जियों की खेती के लिए विशेष सलाह

मौसम शुष्क रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी सब्जियों में हल्की सिंचाई करने की सलाह दी जाती है, सिंचाई सुबह या शाम के समय ही करें।
फ्रेंच बीन (पूसा पार्वती, कोंटेनडर), सब्जी लोबिया (पूसा कोमल,पूसा सुकोमल), चौलाई (पूसा किरण, पूसा लाल चौलाई), भिंण्डी (ए-4, परबनी क्रांति, अर्का अनामिका आदि), लौकी (पूसा नवीन, पूसा संदेश), खीरा (पूसा उदय), तुरई (पूसा स्नेह) आदि तथा गर्मी के मौसम वाली मूली (पूसा चेतकी) की सीधी बुवाई हेतु वर्तमान तापमान अनुकूल है क्योंकि, बीजों के अंकुरण के लिए यह तापमान उपयुक्त हैं। उन्नत किस्म के बीजों को किसी प्रमाणित स्रोत से लेकर बुवाई करें। बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी का होना आवश्यक है।

सब्जियों में करें कीटों की रोकथाम

भिंडी की फसल में माईट कीट की निरंतर निगरानी करते रहें। अधिक कीट पाये जाने पर इथेयाँन @ 1.5-2 मि.ली./लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
इस मौसम में समय से बोयी गई प्याज की फसल में थ्रिप्स के आक्रमण की निरंतर निगरानी करते रहें।

बैंगन तथा टमाटर की फसल को प्ररोह एवं फल छेदक कीट से बचाव हेतु ग्रसित फलों तथा प्रोरहों को इकट्ठा कर नष्ट कर दें। यदि कीट की संख्या अधिक हो तो स्पिनोसेड़ कीटनाशी 48 ई.सी. @ 1 मि.ली./4 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

हरी खाद के लिए करें इन फसलों की बुवाई

रबी फसल यदि कट चुकी है तो उसमें हरी खाद के लिए खेत में पलेवा करें। हरी खाद के लिए ढ़ेचा, सनई अथवा लोबिया की बुवाई की जा सकती है। परंतु बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी का होना आवश्यक है।

Care of Agriculture किसान अपनी फसलों को गर्मियों में रखे विशेष ध्यान ऐसे करे देखभाल देखे जानिए पूरी जानकारी 

यह भी पढ़े –

Dairy Farming Business बस इस एक बिजनेस से बन सकते हो लाखो के मालिक जानिए डेयरी फार्मिंग की पूरी जानकारी

Herbal Farming जानिए हर्बल में क्या क्या आता है और कैसे की जाती है हर्बल खेती कितना होता है मुनाफा देखे

Ashwagandha Farming क्या आपको पता है अश्वगंधा की खेती कर किसान आज के समय में मोटी कमाई कमा सकते है

Care of Agriculture किसान अपनी फसलों को गर्मियों में रखे विशेष ध्यान ऐसे करे देखभाल देखे जानिए पूरी जानकारी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button