Breaking news अपहरण दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या शव को सरसों के खेत में दबाया 36 दिन बाद फोन ने खोला राज।

Rate this post
Breaking news अपहरण दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या शव को सरसों के खेत में दबाया 36 दिन बाद फोन ने खोला राज।
ये भी पढ़िए Devar Bhabhi Relationship: सुहागरात में देवर ने भाभी की बुझाई प्यास, अब भाई के जाते ही बुला लेती है, क्या करुं
36 दिन बाद मोबाइल फोन ने हत्या का राज खोला सब पड़ोसी के खेत में दबाया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निकलवाया फरवरी से महिला घर नहीं लौटी तो दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ये भी पढिये …महाविद्यालय मुलताई के सात दिवसीय विशेष शिविर में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया
फरवरी में रुपए देने का लालच देकर दिल्ली निवासी एक महिला को गांव रुडिया वास बुलाकर अपहरण और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई सबूत मिटाने की नियत से उसके शव को सरसों के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया 36 दिन बाद मोबाइल फोन की लोकेशन ने हत्या का राज खुल दिया महिला से अंतिम बार हुई बात के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
 ये भी पढ़िए ….सर्रा के पास खंती में पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
पुलिस ने दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र से आई महिला की मोबाइल फोन लोकेशन को खंगाला तो महिला की हत्या का राज खुलता गया सालावास पुलिस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गुड़िया वास गांव पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर सकती से पूछताछ की उसने व उसके दोस्त ने दुष्कर्म के बाद महिला का गला घोट कर हत्या करने का राज खोल दिया
 ये भी पढ़िए …चिखली कला पर सड़क हादसे में तीनों घायलों की हुई शिनाख्त, कांडी और बेलखेड़ा के है निवासी एक कि मौत।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया पुलिस ने रिमांड के दौरान उससे पूछताछ शुरू कर दी और आरोपी की निशानदेही पर पुलिस रोडिया वास गांव के खेतों में पहुंची और ड्यूटी पर मजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजाराम की मौजूद मौजूदगी में शव निकाला गया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया
ये भी पढ़िए …उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन मुलताई द्वारा गुड़ीपाड़वा पर N95 मास्को का किया गया वितरण।
दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र के एक 36 वर्षीय महिला 15 फरवरी को रोडिया वास गांव आई थी जब वह घर नहीं लौटी तो उसके भाई ने 28 फरवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने जीरो एफ आई आर दर्ज कर साल्हावास पुलिस थाने में भेजी थी
ये भी पढ़िए …मुलताई में 3 दिवसीय होगा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों की सपंन्न हुई बैठक
पुलिस ने उसी दिन मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी थी दिल्ली पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन की लोकेशन की जांच की तो आखिरी लोकेशन रूरियावास गांव की पाई गई शक के आधार पर रोड़ी आवास के एक व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि उसने महिला को गांव के ही महावीर के खेत में मारकर दबाया हुआ है
ये भी पढ़िए …..मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, चुनावी वर्ष की सबसे बड़ी ख़बर
महिला की मौत के संबंध में स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी उसके बाद एसपी वसीम अकरम डीएसपी नरेश यादव थाना प्रभारी जय भगवान मातन हेल चौकी इंचार्ज नीतीश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया।
ये भी पढ़िए ….झोपड़ पट्टी में जाकर भारिया परिवार से मिले छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button