ब्रेकिंग न्यूज : मोही के पास ट्राले को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, ट्राले का ड्राइवर हुआ गंभीर घायल
ब्रेकिंग न्यूज : मोही के पास ट्राले को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, ट्राले का ड्राइवर हुआ गंभीर घायल
खबर मुलताई से। मुलताई बैतूल nh-47 पर ग्राम मोही के पास नागपुर से भोपाल की ओर जा रहे एक लोडिंग ट्राले को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते ट्राले के टायर चेक करने नीचे उतरे ट्राले के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया,
जिसके बाद जननी 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को तत्काल मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया किंतु परिजन उसे नागपुर ले गए।
रातों-रात MP का ड्राइवर बना करोड़पति, 49 रुपये लगाकर जीत गया डेढ़ करोड़, जानिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राले के हेल्पर हेमराज पुत्र महावीर ने बताया की ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी अजमेर जो की नागपुर से भोपाल की ओर ट्राला लेकर जा रहा था, तभी मोही के पास टायर चेक करने के लिए उन्होंने ट्राला रोका और टायर चेक कर ही रहा था कि पीछे से एक ट्रक ने आकर ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते टायर चेक कर रहा ड्राइवर ओमप्रकाश बुरी तरह से ट्राले के साथ घिसा गया और घायल हो गया।
पास से गुजर रही जननी 108 एंबुलेस के पायलट अजय सारवान ने एप्रूव लेकर घायल ओमप्रकाश को मुलताई अस्पताल पहुंचाया।