Breaking news टेमझिरा में 55 वर्षीय महिला का शव एक खेत के कुएं में मिलने से मचा हड़कंप

4.8/5 - (70 votes)

Breaking news टेमझिरा में 55 वर्षीय महिला का शव एक खेत के कुएं में मिलने से मचा हड़कंप

IPL 2023: Vijay Shankar has played the innings of the tournament, feels Tom Moody after knock vs KKR

मुलताई पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा निवासी आशु उर्फ आशा पति पिरमु इवने उम्र 55 वर्ष निवासी का शव आज सुबह गांव के ही एक खेत के कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की वह उसके पति से अलग रहती थी और उनकी दो बेटियां भी है। फिलहाल वह अपने भाई के घर रहती थी।

Gram gokulthana shamshan – ग्राम गोकुलथाना में शमशान घाट में शव रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, फसल लगी होने के कारण दाहसंस्कार में आ रही थी परेशानी

17 अप्रैल को सेन समाज की सभी दुकानें रहेंगी बंद सेन समाज संघ की अपील

पूरा परिवार ग्राम के पास खेत में रहते था, कल रात भी सभी लोग भोजन करके सो गए, मृतक महिला अपने भाई की नातिन के साथ सोई थी। सुबह जब उसके भाई की नातिन उठी तो उसे नानी पास में नही मिली, और उसके कपड़ों से उसकी नानी का पर्स पिन से लगा हुआ मिला जिसमे मृतक महिला के जेवर थे, यह बात उसने अपने परिजनों की बताई, जिसके बाद घर वालो ने आज पास तलास किया, पास में ही स्थित एक खेत कुएं के पास महिला की चप्पल और साल दिखाई दी और कुएं में महिला का शव तैरते हुए दिखा। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से बहार निकाला गया और पंचनाम बना कर शव को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

betul news कोल्हापुर से बैतूल के आठ श्रमिकों को बंधुआ मजदूरी से कराया मुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button