Breaking news शेरगढ़ निवासी 22 वर्षीय युवक को डंपर ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम।
Breaking news शेरगढ़ निवासी 22 वर्षीय युवक को डंपर ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम।
खबर प्रभात पट्टन से। प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम शेरगढ़ निवासी एक युवक को एक डंपर ने कुचल दिया, जिसके चलते उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम शेरगढ़ निवासी अजय पुत्र अर्जुन उम्र 22 वर्ष जोकि नागपुर में रहकर कैटर्स का काम करता था, जो आज ही अपने गांव शेरगढ़ आया हुआ था। जहां से वह सालईढाना अपने मित्र कमलेश पुत्र कन्हैया ओमकार के साथ गया हुआ था वहा से वापस आते समय शेरगढ़ किले के पास स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा करने के लिए रुका, जहां से आते समय वर्धा डैम पर काम कर रही केडीएस कंपनी के डंपर की चपेट में वह आ गया और डंपर ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजय के सीने पर से डंपर निकल गया, जिसके बाद तत्काल अजय को केडीएस कंपनी के पिकअप वाहन में मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मुलताई अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, रात होने की वजह से उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148