Breaking News मुलताई पट्टन रोड पर सोयाबीन प्लांट के पास महादेव जत्रा जा रहा जायलो वाहन पलटा, 7 लोग हुए घायल।
Breaking News Road accident at multai Mahadev jatra 2023
मुलताई पट्टन रोड पर सोयाबीन प्लांट के पास महादेव जत्रा जा रहा जायलो वाहन पलटा, 7 लोग हुए घायल।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
चीफ एडिटर कुलदीप पहाड़े की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
खबर मुलताई से। मुलताई पट्टन रोड पर बीती देर रात करीब 11:00 बजे महादेव जतरा जा रहे महाराष्ट्र के लोगों से भरा हुआ एक जायलो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते 7 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सांवली बुजुर्ग कारंजा जिला वर्धा से 11 लोग जायलो वाहन से पचमढ़ी महादेव जतरा जा रहे थे तभी अचानक मुलताई पट्टन रोड पर सोयाबीन प्लांट के पास मोड में जायलो वाहन अनियंत्रित हो गया और 3 पलटी खाकर पलट गया। जिसमें किशनलाल भाउराव मुन्नी, स्वप्निल महादेव ढोले, बबन महादेव ढोले, शंकर साहेबराव बोबडे, धनराज रामराव डोबारे, रूपचंद पूंजा जी गाकरे, उमेश शामराव गुवाड़े घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना यवतमाल महाराष्ट्र से वापस आ रहे भाजपा युवा मोर्चा मुलताई मंडल अध्यक्ष निखिल जैन ने डायल 100 और 108 को दी, जिसके बाद डायल हंड्रेड पर तैनात कॉन्स्टेबल दुर्गेश ठाकुर एवं पायलट पंकज डहारे व 108 पर तैनात जितेंद्र पाल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उन्होंने तत्काल मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर मानव, ड्रेसर सुरेंद्र लहारिया, वार्ड बाय बदन सिंह एवं नर्सिंग ऑफिसर द्वारा तत्काल सभी का प्राथमिक उपचार कर 1 व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल रेफर कर दिया गया, 7 घायलों में 3 स्वप्निल, शंकर एवं किशन लाल को ज्यादा गंभीर चोटे आई है।
📱 HDN News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148