Breaking news प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया… परिवारवालों ने कर दी गला घोंट के हत्या, नहर किनारे मिली लाश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक के पिता के बयान पर प्रेमिका, उसके चाचा गुरतेज सिंह, छिंदा सिंह व रिश्तेदार भाई सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ धारा 302 ,120 बी, 201, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Rate this post

 Breaking news प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया… परिवारवालों ने कर दी गला घोंट के हत्या, नहर किनारे मिली लाश

 

धर्मकोट के गांव वडुवाल में लड़की के प्रेमी को घर बुलाकर उसके परिजनों ने गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को लोहगढ़ नहर के किनारे फेंक दिया। शनिवार रात से लापता युवक का रविवार सुबह लोहगढ़ नहर के पास से शव बरामद हुआ है। रशपाल (20) लेबर का काम किया करता था और बीती रात नौ बजे घर से अचानक चला गया था।

कोविड के बढ़ते केसेस के दृष्टिगत केंद्र सरकार ने जारी किए नए निर्देश, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

 

रात को घर न लौटने पर परिवार वालों ने सुबह उसकी तलाश शुरू की। सुबह 9:30 बजे के करीब लाश गांव से थोड़ी दूर पर लोहगढ़ नहर के पास मिली। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मोगा के सरकारी अस्पताल में पुलिस ने शव को रखवा दिया है

कम समयबनना है अमीर तो आज ही शुरू करें गरमा मूंग की खेती,भारत ही नहीं विदेशों में भी है इस मूंग की मांग, जानिए उन्नत खेती का तरीका

गांव वडूवाल निवासी जगसीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा रशपाल सिंह उर्फ साजन(20) मजदूरी करता था। एक छात्रा से उसके प्रेम संबंध थे। छह महीने पहले प्रेमिका के परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने काफी हंगामा किया था। गांव की पंचायत ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था कि दोनों एक दूसरे से कभी नहीं मिलेंगे लेकिन इसके बावजूद दोनों ने मिलना जारी रखा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन

जगसीर का आरोप है कि अपने परिजनों के दबाव के चलते शनिवार की रात को उसकी प्रेमिका ने घर मिलने बुलाया। जैसे ही उसका बेटा घर पहुंचा तो प्रेमिका के परिवार वालों ने उसे पकड़कर लकड़ी के डंडों से पीटने के बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव लोहगढ़ के करीब नहर किनारे फेंक दिया।

Honda Elevate Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही नई Honda SUV जाने इस के फीचर्स

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके बेटे को उसका चाचा जगजीत सिंह उसकी प्रेमिका के घर छोड़कर आया था। जब उसका बेटा देर रात तक घर नहीं लौटा तो पता चला कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया है। रविवार की सुबह 9:30 बजे पता चला कि भतीजे का शव गांव लोहगढ़ के पास नहर किनारे पड़ा। शव के पास एक लकड़ी का टुकड़ा व रस्सी भी पड़ी थी।

 

उर्फी जावेद के इन खतरनाक अदाओं पर दिल हार जाएंगे आप,तस्वीरें देखकर घूमेगा का आपका दिमाग,देखिए लेटेस्ट तस्वीरें

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक के पिता के बयान पर प्रेमिका, उसके चाचा गुरतेज सिंह, छिंदा सिंह व रिश्तेदार भाई सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ धारा 302 ,120 बी, 201, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है

और पढ़े ….

उर्फी जावेद के इन खतरनाक अदाओं पर दिल हार जाएंगे आप,तस्वीरें देखकर घूमेगा का आपका दिमाग,देखिए लेटेस्ट तस्वीरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन

इंदौर हादसे में एक साथ निकले 36 लाशें तो दहल गए लोग,करोना के बाद पहली बार एक साथ जली इतनी लाशें

Apple Farming सेब की खेती के लिए कैसी मिट्टी जलवायु और तापमान चाहिए जानिए A TO Z जानकारी

CSK के फैंस के लिए सामने आई बुरी खबर,चोट के कारण अगले मैच में नहीं दिखेंगे धोनी?जानिए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button