Brahmakamal ambedkar ward multai : अंबेडकर वार्ड मुलताई में देर रात खिला ब्रह्म कमल, वर्ष में एक ही बार खिलता है यह दिव्य पुष्प
Brahmakamal ambedkar ward multai : अंबेडकर वार्ड मुलताई में देर रात खिला ब्रह्म कमल, वर्ष में एक ही बार खिलता है यह दिव्य पुष्प
news by humdard news reporter –avinash taywade
खबर मुलताई से । मुलताई नगर के अंबेडकर वार्ड में बीती देर रात दीक्षा पब्लिक स्कूल के संचालक दिनेश उर्फ गोलू गुलबाके के निवास पर ब्रह्मकमल खिलने से खुशियों का माहौल छा गया और इसे देखने भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि यह दिव्य पुष्प वर्ष में मात्र एक बार खिलता है,
उनके निवास पर ब्रह्म कमल पुष्प का पौधा विगत 3 वर्षों से लगा हुआ है, जिसमें लगातार तीसरे वर्ष में ब्रह्म कमल खिलने की घटना हुई है।
इस अवसर पर उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की है।
Hanuman Mandir:हनुमान मंदिर से दान पेटी चुराने वाले , चोरो को पुलिस किया गिरफ्तार
अंबेडकर वार्ड में ब्रह्मकमल खिलने की सूचना मिलते ही ब्रह्मकमल के दर्शन करने के लिए वार्ड वासियों का तांता लग गया और सभी ब्रह्मकमल के दर्शन करने बड़ी संख्या में गोलू बुलबाके के घर पहुंचने लगे।
Love Story: 5 बच्चों के पिता का 3 बेटियों की मां पड़ोसन पर आया दिल, ले भागा, अभी तक नहीं लगा सुराग