खून से तरबतर महिला के शरीर पर थे चाकू के दर्जनों जख्म पति फरार
राजस्थान के दौसा जिले के बैजूपाडा थाना क्षेत्र के कठिन गांव के समीप गुरुवार लहूलुहान हालत में एक महिला मिली है फिलहाल महिला को जयपुर के एस एम एस में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है
१. बैजूपाड़ पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान ढिगारिया कपूर की रहने वाली विनीता देवी 23 के रूप में हुई है फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन पुलिस विनीता के पति की तलाश में जुटी है बताया जा रहा है कि विनीता देवी का पति उन्हें बाइक पर बैठाकर ससुराल जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही कठिन गांव के पास उसने विनीता पर चाकू से हमला कर दिया आरोपी ने अपनी पत्नी विनीता की शरीर पर चाकू से करीब 15 वार किए हैं फिलहाल महिला जयपुर एस एम एस में जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है
२.पुलिस ने बताया कि बेहोशी की हालत में मिली विवाहिता को ग्रामीण बैजुपाडा(baijupada) प्राइवेट क्लीनिक पर ले गए थे वहां से सूचना पर भेजूं पाड़ा पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली इस वारदात में विनीता के पति की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है
३.बताया गया कि भेजूं पाड़ा थाने के कठिन गांव के पास लहूलुहान हालत में मिली विनीता पड़ी हुई थी इस दौरान गांव के पास खेत में लावणी कर रहे लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो उसे उपचार के लिए एक निजी क्लीनिक ले गए विनीता की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया भेजूं पाड़ा पुलिस ने बताया कि विवाहिता का जयपुर s.m.s. ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है
४.थाना प्रभारी बनवारीलल के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विनीता पर उसके पति ने चाकू से हमला किया है अभी विवाहिता का उपचार जयपुर s.m.s. अस्पताल में चल रहा है हालांकि अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस पति को तलाश कर रही है।