खून से तरबतर महिला के शरीर पर थे चाकू के दर्जनों जख्म पति फरार

Rate this post

Table of Contents

खून से तरबतर महिला के शरीर पर थे चाकू के दर्जनों जख्म पति फरार

राजस्थान के दौसा जिले के बैजूपाडा थाना क्षेत्र के कठिन गांव के समीप गुरुवार लहूलुहान हालत में एक महिला मिली है फिलहाल महिला को जयपुर के एस एम एस में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है

ये भी पढ़िए ….पंचायत का कारनामा : पुरानी मोटर डालकर नई मोटर का निकाला बिल। नलजल योजना ठप्प, कामठी में हो रहे भ्रष्टाचार की कब होगी जांच

१. बैजूपाड़ पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान ढिगारिया कपूर की रहने वाली विनीता देवी 23 के रूप में हुई है फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन पुलिस विनीता के पति की तलाश में जुटी है बताया जा रहा है कि विनीता देवी का पति उन्हें बाइक पर बैठाकर ससुराल जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही कठिन गांव के पास उसने विनीता पर चाकू से हमला कर दिया आरोपी ने अपनी पत्नी विनीता की शरीर पर चाकू से करीब 15 वार किए हैं फिलहाल महिला जयपुर एस एम एस में जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है

सांडिया में दिनदहाड़े 50 से अधिक हरे भरे पेड़ों को बिना अनुमति काटा। शासन का नही है ध्यान।

२.पुलिस ने बताया कि बेहोशी की हालत में मिली विवाहिता को ग्रामीण बैजुपाडा(baijupada) प्राइवेट क्लीनिक पर ले गए थे वहां से सूचना पर भेजूं पाड़ा पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली इस वारदात में विनीता के पति की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है

Breaking news अपहरण दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या शव को सरसों के खेत में दबाया 36 दिन बाद फोन ने खोला राज

३.बताया गया कि भेजूं पाड़ा थाने के कठिन गांव के पास लहूलुहान हालत में मिली विनीता पड़ी हुई थी इस दौरान गांव के पास खेत में लावणी कर रहे लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो उसे उपचार के लिए एक निजी क्लीनिक ले गए विनीता की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया भेजूं पाड़ा पुलिस ने बताया कि विवाहिता का जयपुर s.m.s. ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है

सड़क हादसा : मालेगांव के पास देर रात कंटेनर में जा घुसी कार, बुरी तरह घायल हुआ चालक।

४.थाना प्रभारी बनवारीलल के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विनीता पर उसके पति ने चाकू से हमला किया है अभी विवाहिता का उपचार जयपुर s.m.s. अस्पताल में चल रहा है हालांकि अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस पति को तलाश कर रही है।

बड़ी खबर : हनुमान डोल के पास मिली सर कटी लाश की तीन माह बाद हुई शिनाख्त, पति और बेटा ही निकला हत्यारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button