मुलताई में बिजली कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम को वाहन सहित कॉलोनी वासियों ने बनाया बंधक
मुलताई में बिजली कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम को वाहन सहित कॉलोनी वासियों ने बनाया बंधक।
मुलताई न्यूज। आज दिन गुरुवार को मुलताई नगर से लगी हुई आशीर्वाद कॉलोनी मैं बिजली विभाग के कर्मचारी वाहन लेकर अवैध बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे थे। वे कनेक्शन काटकर मीटर निकाल रहे थे
कि कॉलोनी वासियों ने कर्मचारियों को वाहन सहित बंधक बना लिया और महिलाएं बच्चे वाहन के आगे खड़े हो गए और उनके कनेक्शन वापस जोड़ने की मांग करने लगे। मामला गंभीर होते देख बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल अपने अधिकारी सहायक प्रबंधक शहर नंदकिशोर रहंगडाले को सूचना देकर मौके पर बुलवाया। जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कालोनी वासियों को समझाइश दी की उनकी कालोनी शासन द्वारा अवैध घोषित हो चुकी है जिसके कारण उनके बिजली कनेक्शन भी अवैध है इसलिए पहले नोटिस दिया गया था जिस पर कार्यवाही की जा रही है। समझाइस के बावजूद भी करीब 3 घंटे तक उन्होंने बिजली कर्मचारीयो एवं वाहन सहित सहायक प्रबंधक को भी बंधक बना लिया।
जिसके बाद सहायक प्रबंधक द्वारा अपने उच्च अधिकारियों सहित पुलिस एवं कॉलोनी नाइजर को सूचना दी गई कि उनको और उनके स्टाफ को वाहन सहित कॉलोनी वासियों ने बंधक बना लिया है जिसके बाद कॉलोनी नाइजर ने अपने कर्मचारी को मौके पर भेजा लेकिन कॉलोनी वासियों ने उन्हें भी बंधक बना लिया।
https://humdard.in/chachi-bhatijaa/
कॉलोनी वासियों का कहना है कि जब तक उनके कनेक्शन पुनः नहीं जोड़े जाते तब तक वे किसी को भी जाने नहीं देंगे क्योंकि उनके घरों में छोटे-छोटे बच्चे है, कुछ बच्चों की परीक्षा चल रही है और कुछ बुजुर्ग बीमार व्यक्ति भी घरों में है जिन्हें बिजली कनेक्शन कटने से गंभीर परेशानी झेलनी पड़ेगी, वही आए दिन आसपास जहरीले सांप भी नजर आते हैं। आज कनेक्शन काटते समय भी बिजली विभाग के कर्मचारियों को बड़ा लंबा सांप दिखाई देना बताया गया है।
ऊर्फी जावेद ने पहने अभी तक का सबसे खतरनाक ड्रेस, टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस पहन कर सबके सामने आई ऊर्फी
खबर लिखे जाने तक बमुस्किल कालोनी वासियों ने बिजली विभाग की एक गाड़ी को जाने दिया। फिलहाल मौके पर सहायक प्रबंधक एवम् कलोनीनाइजर के कर्मचारी को नही छोड़ा गया था।