प्रभात पट्टन में अधिक बिजली बिल आने से नाराज महिलाओं शिकायत लेकर पहुंची बिजली आफिस, अधिकारियों के ना मिलने से जताई नाराजगी
प्रभात पट्टन में अधिक बिजली बिल आने से नाराज महिलाओं शिकायत लेकर पहुंची बिजली आफिस, अधिकारियों के ना मिलने से जताई नाराजगी
News By humdard news reporter- Durgesh Sone
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रभात पट्टन विकासखंड मुख्यालय पर वर्तमान माह में बिजली के बढ़े हुए भारीभरकम बिलों से परेशान महिलाए अपनी समस्या लेकर बिजली ऑफिस पहुंची, लेकिन बिजली ऑफिस में कोई जिम्मेदार अधिकारी ना मिलने से महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त की। महिलाओं का कहना है कि उनके घरों पर विगत कई माह से कम बिजली का बिल आ रहा था लेकिन अचानक इस माह बिजली का बिल कई गुना बढ़ा कर दे दिया गया जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है।
ऐसे ही खबरे पढ़ते रहने के लिए बने रहे हमारे साथ www.humdard.in पर
महिलाएं बिजली का बिल कम करने की मांग को लेकर शिकायत करने बिजली कार्यालय पहुंची लेकिन बिजली कार्यालय में कोई अधिकारी के ना मिलने से उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।